मुंबई: मशहूर एक्टर राम चरण की पत्नी और सफल बिजनेसवुमन उपासना कामिनेनी कोनिडेला अपनी धार्मिक आस्था को लेकर हमेशा खुलकर बात करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह साई बाबा का व्रत इतनी श्रद्धा से क्यों रखती हैं।
उपासना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर श्लोक और मंत्र पढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे उनके विश्वास ने उन्हें इस आध्यात्मिक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि जब उन्होंने मन से प्रार्थना करना और साई बाबा का व्रत करना शुरू किया, तो उन्हें अंदर से शांति और भरोसा महसूस हुआ। इसी विश्वास की वजह से उन्होंने इस आध्यात्मिक अभ्यास को अपनाया।
उपासना ने कहा, "मुझे लगता है कि हर किसी को पता लगाने की जरूरत है कि उनका दिल किससे जुड़ता है। मेरे पति राम चरण अय्यप्पा स्वामी में आस्था रखते हैं, और मैं साई बाबा को मानती हूं।"
उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्होंने अपने दादा-दादी और माता-पिता को भगवान में गहरी श्रद्धा रखते हुए देखा है। यही चीज उनके लिए एक मजबूत आधार बन गई।
उपासना ने एक घटना साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उनकी जिंदगी में बहुत मुश्किलें चल रही थीं और वह अंदर से टूट गई थीं। उस वक्त किसी ने उन्हें सलाह दी, "आप साई बाबा का व्रत क्यों नहीं करतीं?"
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने साई बाबा की कथा पढ़नी शुरू की, तो मेरी जिंदगी में बदलाव आने लगे। मेरा सोचने का तरीका पॉजिटिव हो गया और मेरे आसपास के लोग भी पहले से ज्यादा पॉजिटिव होने लगे। ये छोटे-छोटे बदलाव मुझे ये एहसास दिलाने लगे कि मैं एक बेहतर इंसान बन रही हूं। इसी वजह से साई बाबा का व्रत मेरे लिए बहुत खास है।"
उन्होंने कहा, "अगर आपकी जिंदगी में कोई रुकावट है, या चीजें आपके हिसाब से नहीं चल रहीं, तो किसी भी तरह का व्रत आजमाकर देखिए। मेरा मानना है कि आज इस दुनिया में सबसे ज्यादा असरदार इलाज है।"
उपासना ने इंस्टाग्राम पर जुड़े फॉलोअर्स से कहा कि वे भी आध्यात्मिकता को अपनाएं और हो सके तो व्रत रखना भी शुरू करें।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भगवान से जुड़ना खुद से जुड़ने का एक तरीका है। इस गुरु पूर्णिमा से मैं साई बाबा का व्रत शुरू कर रही हूं और आप सभी को भी आमंत्रित करती हूं कि इस 9 हफ्तों की आध्यात्मिक और सुखद यात्रा में मेरे साथ जुड़ें।"