देवोलीना परिवार संग ऐतिहासिक 'रंग घर' की सैर पर निकली

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। छोटे पर्दे की 'गोपी बहू' अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पति शाहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ असम के शिवसागर शहर में ऐतिहासिक रंग घर की सैर की।

'गोपी बहू' ने परिवार के संग सैर की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा कीं। कुछ तस्वीरों में देवोलीना रंग घर के सामने अकेली पोज देती दिख रही हैं, जबकि बाकी तस्वीरों में उनके साथ उनके पति और बच्चा भी हैं।

इस जगह के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "रंग घर, शिवसागर - प्रकृति की शांति के बीच राजसी वैभव की गूंज... 18वीं शताब्दी का एक कालातीत स्मारक, रंग घर एशिया के सबसे पुराने अखाड़े के रूप में जाना जाता है। यहां कभी अहोम राजा पारंपरिक खेलों और बिहू उत्सवों का आनंद लेते थे।"

अपने फैंस के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए देवोलीना ने आगे लिखा, "अपने छोटे से परिवार के साथ इस ऐतिहासिक जगह को देखना ऐसा लगा जैसे हम जीते-जागते इतिहास में चल रहे हों - चारों ओर हरे-भरे खेत, शांत आकाश और असम के शाही अतीत की भावना। ऐसे पल यात्रा को सही मायने में खास बनाते हैं। हमें यहां मिली विरासत, कहानियों और मुस्कुराहटों के लिए मैं आभारी हूं।"

इस महीने की शुरुआत में, देवोलीना अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर गईं थी।

इस प्रसिद्ध मंदिर की अपनी यात्रा की झलकियां अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "गुवाहाटी में प्रकृति की गोद में बसे भगवान शिव के मंदिर भीमाशंकर धाम की यात्रा करके धन्य हो गई। ये पवित्र ज्योतिर्लिंग न केवल एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे आसपास की एनर्जी की याद भी दिलाता है। आस्था, शांति और भक्ति के बीच परिवार के साथ पल बिताए, बहुत आभारी हूं।"

इसी महीने की शुरुआत में देवोलीना अपने परिवार के साथ असम में कामाख्या मंदिर भी गई थीं।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...