नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के खिलाफ अभिनेत्री नोरा फतेही की याचिका को स्थगित कर दिया। दरअसल महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के ठगी मामले में बीते दिनों नोरा फतेही ने जैकलीन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। उनका दावा है कि इस मामले में उनका नाम जबदस्ती घसीटा गया है। नोरा की याचिका पर शनिवार को पटियाला हाउस अदालत के सुनवाई की चूंकि जज ज्यूडिशियल ट्रेनिंग के कारण छुट्टी पर थे इसकारण मामले को 25 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया। 13 जनवरी को नोरा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाह के तौर पर कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। नोरा का बयान मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकृति महेंद्रू की मौजूदगी में दर्ज किया गया। मामले में जैकलीनफर्नांडीज की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी कर रही है। इससे पहले फतेही ईओडब्ल्यू के सामने भी पेश हुए थे। फतेही ने 12 दिसंबर 2022 को आरोप लगाया था कि फर्नांडिज ने एक्ट्रेस होने के बावजूद उनके खिलाफ झूठा बयान दिया।