'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का पोस्टर आउट, अक्षय कुमार को चैट शो से लगा डर!

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और अभिनेत्री काजोल को एक साथ उनके आने वाले चैट शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" के पोस्टर पर देखकर ही डर गए हैं।

'एयरलिफ्ट' अभिनेता ने बताया कि वह शो के दौरान होने वाली हलचल की कल्पना भी नहीं कर सकते।

'एयरलिफ्ट' के अभिनेता ने बताया कि वे सोच भी नहीं सकते कि इस शो के दौरान कितनी अफरा-तफरी होगी।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में लिखा, "आप दोनों को पोस्टर पर एक साथ देखकर ही डर गया हूं, सोच भी नहीं सकता कि असली शो में कितनी अफरा-तफरी होगी।"

पोस्टर में ट्विंकल और काजोल पर्दे के पीछे से हैरान भाव के साथ दिखाई दे रही हैं।

दोनों चैट शो के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने लोगों के साथ खुलकर बातचीत करती नजर आएंगी।

'प्राइम वीडियो' इंडिया के निदेशक और ओरिजिनल्स प्रमुख, निखिल मधोक ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "हमें काजोल और ट्विंकल के साथ 'टू मच' की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह अभी तक का पहला टॉक शो है, जिसे भारतीय मनोरंजन जगत की दो हस्तियां होस्ट करेंगी, जो इस शो को नया आगाज देंगी।" इस शो में इंडस्ट्री के जाने - माने चेहरे शामिल होंगे। काजोल और ट्विंकल शो में मेहमानों से बातचीत करेंगी। शो में मशहूर हस्तियां मनोरंजक जगत की खास बातचीत करती नजर आएंगी।

बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया की ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर मृणालिनी जैन ने अपकमिंग टॉक शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" के बारे में अपनी बात की। उन्होंने बताया कि यह शो भारत के सबसे बड़े सितारों के साथ होगा, जो बेबाकी से अपनी राय रखते और मनोरंजन जगत की बातें करते नजर आएंगे।

उन्होंने बताया, "यह शो काजोल और ट्विंकल के विशिष्ट, निडर और ताजगी भरे अंदाज से भरपूर होगा। शो में दोस्ती, जीवन के अनुभव और खूब हंसी-मजाक देखने के लिए मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा, "बनिजय एशिया में, हम ऐसे मौलिक प्रारूप तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो दर्शकों को बांधे रखें, और 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के साथ, हमें प्राइम वीडियो से बेहतर कोई और साथी नहीं मिल सकता था, जो एक ऐसी स्ट्रीमिंग सर्विस है जो भारत में अनस्क्रिप्टेड कंटेंट को नई परिभाषा दे रही है।"

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...