मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सावन सोमवार के पावन अवसर पर पति अश्विन के. वर्मा के साथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।
सावन महीने के आध्यात्मिक महत्व को समझते हुए, कपल ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान खींची गई तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें से एक फोटो में वह भगवान शिव के वाहन नंदी के कान में कुछ बोलती नजर आ रही हैं।
बता दें कि भगवान शिव के मंदिरों में यह परंपरा है कि भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं धीरे से कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि नंदी भगवान शिव के बहुत करीबी हैं और उनके द्वारपाल भी हैं। भक्तों का विश्वास है कि नंदी उनकी मनोकामनाओं को भगवान शिव तक जरूर पहुंचा सकते हैं।
कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री अपने पति के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, "सावन सोमवार और मेरे महाकाल। जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव।"
इसके साथ उन्होंने अपने पति अश्विन के. वर्मा और कुछ अन्य लोगों को भी टैग किया। साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'जय महाकाल', 'उज्जैन', 'अनुपमा', 'दिव्य', और 'सावन सोमवर' लिखा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल 'श्रीमयी' का रीमेक बताया जाता है।
इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं। 'अनुपमा' की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
बता दें कि रूपाली गांगुली को 'अनुपमा' से पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है।
--आईएएनएस
पीके/केआर