शूटिंग, मम्मी ड्यूटी और नींद की कमी... देबिना ने बताया इन दिनों कैसी चल रही है जिंदगी

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी की मशहूर जोड़ी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जल्द ही नए कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएंगे। इस बीच देबिना ने अपनी जिंदगी की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की।

देबिना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि उनकी जिंदगी इन दिनों शूटिंग, मम्मी की ड्यूटी, और काम के बीच फंसी है।

उन्होंने लिखा, ''आजकल मेरी जिंदगी शूटिंग, नींद की कमी, मां के फर्ज, तैयार होना और काम पर जाना जैसी चीजों से भरी हुई है। थकी हुई? हां, लेकिन उत्साहित हूं और आभारी भी हूं।''

देबिना और गुरमीत की शादी 2011 में हुई थी, लेकिन कपल 2021 में दोबारा शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी पहली बेटी अप्रैल 2022 में और दूसरी बेटी नवंबर 2022 में पैदा हुईं।

देबिना ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए बताया था कि इस शो में हिस्सा लेने की सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें रोजाना गुरमीत के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ''गुरमीत इस समय टीवी से दूर हैं, इसलिए कम से कम इस शो के जरिए हम साथ काम कर पा रहे हैं और मस्ती भी कर रहे हैं।''

गुरमीत और देबिना को सबसे ज्यादा पहचान 2009 के टीवी शो 'रामायण' में राम और सीता के किरदार से मिली। इसके बाद गुरमीत ने कई टीवी शो और रियलिटी शोज में काम किया, जैसे 'गीत-हुई सबसे पराई', 'पुनर्विवाह', 'झलक दिखला जा', 'नच बलिये 6', और 'फियर फैक्टर: खतरे के खिलाड़ी सीजन 5'।

गुरमीत ने 2015 में बॉलीवुड में भी कदम रखा और साइकॉलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'खामोशियां' में जयदेव का किरदार निभाया।

अब यह दोनों साथ मिलकर 'पति पत्नी और पंगा' शो में अपनी केमिस्ट्री और असली जिंदगी की झलक फैंस के सामने पेश करेंगे।

इस शो में कई सेलिब्रिटी कपल्स हिस्सा लेंगे, जिनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, गीता फोगाट और पवन कुमार, और स्वरा भास्कर -फहाद अहमद शामिल हैं। इस शो को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी होस्ट करेंगे।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...