Sharad Kelkar Interview 2025: सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर

शरद केलकर बोले: राजनीति से दूर रहना पसंद है, भाषाएं जोड़ती हैं, तोड़ती नहीं
सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर

मुंबई: टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता शरद केलकर ने भारत के राज्यों के बीच बढ़ते भाषा विवाद पर अपनी राय रखी।

अभिनेता शरद केलकर ने आईएएनएस से बात की और बताया कि वे राजनीति से दूर रहना पसंद करते हैं, और वह देश भर में बोली जाने वाली सभी "खूबसूरत" भारतीय भाषाओं का सम्मान करते हैं।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं राजनीतिक मामलों में नहीं पड़ना चाहता। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझसे अभिनय के बारे में पूछें और मैं बात करूंगा। मेरा मानना ​​है कि सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन हैं। मैं सबसे पहले भारतीय हूं।"

अभिनेता जल्द ही एक शो में नजर आएंगे। इसमें उनको मिलने वाली फीस को लेकर भी चर्चा है। बातचीत में अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या वह अपकमिंग शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं, तो उन्होंने कहा, "मैं काफी समय से काम कर रहा हं। मैंने अपने लिए वह जगह बनाई है और हां मैं इसलिए ज्यादा फीस लेता हूं। इसमें मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ अलग हैं। अगर कोई अच्छा कमा रहा है तो लोगों को खुशी होनी चाहिए, जलन नहीं। यह उपलब्धि का संकेत है। अगर कोई अभिनेता टीवी में वापसी करता है तो इसका मतलब उसका बहुत महत्व है। कोई आपको सिर्फ पुरानी यादों के लिए वापस नहीं बुला रहा है - आपको कुछ पेश करना होगा।"

उन्होंने यह भी बताया कि टेलीविजन के मौजूदा शो अब क्यों नहीं चलते हैं, क्यों अभिनेता घर-घर में अपना नाम नहीं बना पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "दर्शकों का अब देखने का नजरिया बदल गया है। ओटीटी अब नए शो और प्लेटफॉर्म लेकर आया है। पहले शो सालों तक चलते थे और किरदार लोगों के दिलों में बस जाते थे। अब शो छोटे होते हैं और लोग जल्दी आगे बढ़ जाते हैं। वहीं कई अभिनेताओं का मानना है कि उन्हें पहचान नहीं मिल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि किरदार मशहूर होते हैं, अभिनेता खुद नहीं। मुझे नाहर सिंह, बैरी बी., ठाकुर, और डॉ. आशुतोष - सभी किरदारों के नाम से जाना जाता रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर आप खुद को लगातार अपडेट करते रहते हैं और हर बार एक नया किरदार पेश करते हैं, तो लोग हमेशा आपको याद रख सकते हैं।"

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...