शाहरुख और मैं जुड़वां भाइयों की तरह : अभिजीत भट्टाचार्य

कई हिट फिल्मों में बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए आवाज देने वाले मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अब अक्सर उनके खिलाफ तल्ख तेवर दिखाते नजर आते हैं
Singer Abhijeet Bhattacharya

मुंबई: कई हिट फिल्मों में बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए आवाज देने वाले मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अब अक्सर उनके खिलाफ तल्ख तेवर दिखाते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की कि उन्हें गानों का क्रेडिट नहीं मिल पाता और सब कुछ शाहरुख के नाम कर दिया जाता है।

 अभिजीत ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “शाहरुख और मैं जुड़वां भाइयों की तरह हैं, मतलब आवाज के मामले में। लेकिन अब तो लगता है कि सारे गाने उन्होंने ही गाए हैं। शाहरुख ने ही गाने लिखे, म्यूजिक कंपोज किया, फिल्म बनाई, सिनेमैटोग्राफी की—सब कुछ उन्होंने किया है। मैं क्या कर सकता हूं? लोग मुझसे कहते हैं कि ये शाहरुख का गाना है, तब मुझे समझ आता है कि हां, शायद मेरा कुछ था ही नहीं उसमें।” अभिजीत का ये तंज उस दौर की ओर इशारा करता है जब उन्होंने ‘चलते चलते’, ‘तौबा तुम्हारे ये इशारे’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए थे, जिन्हें आज भी शाहरुख के नाम से ही याद किया जाता है।

 उन्होंने कहा, “चलते-चलते फिल्म तो ऐवरेज थी, लेकिन गाने हिट थे। अब गानों के हिट होने के बाद भी अगर पहचान किसी और को मिले तो दुख तो होता है।” अभिजीत के मुताबिक, उनके और शाहरुख के बीच कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है, सिर्फ प्रोफेशनल कनेक्शन था। लेकिन आज भी जब लोग उनके गाए गानों को “शाहरुख का गाना” कहते हैं, तो उन्हें ऐसा लगता है मानो उन्होंने खुद कुछ किया ही नहीं। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...