Shabana Azmi Air India: विंबलडन के लिए शबाना-जावेद ने एयर इंडिया से भरी उड़ान, बोले- ‘दुनिया की बेस्ट इनफ्लाइट सर्विस’

विंबलडन रवाना हुए शबाना-जावेद, एयर इंडिया को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इनफ्लाइट सेवा
विंबलडन के लिए शबाना-जावेद ने एयर इंडिया से भरी उड़ान, बोले- ‘दुनिया की बेस्ट इनफ्लाइट सर्विस’

मुंबई:  एक्ट्रेस शबाना आजमी और लेखक जावेद अख्तर ने हाल में हुए प्लेन क्रैश की घटना के बाद एयर इंडिया पर भरोसा जताया। उन्होंने लंदन में विंबलडन 2025 देखने के लिए मंगलवार को एयर इंडिया से उड़ान भरी। शबाना ने इसे दुनिया की सबसे अच्छी इनफ्लाइट सर्विस बताया।

शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर जावेद के साथ फ्लाइट से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “विंबलडन के लिए एयर इंडिया से लंदन जा रहे हैं। हमें नेशनल एयरलाइन पर भरोसा है, जिसकी इनफ्लाइट सर्विस दुनिया में सबसे अच्छी है।”

हादसे को लेकर तमाम आलोचनाओं के बाद कई एक्टर्स एयर इंडिया के समर्थन में नजर आए थे।

शबाना से पहले जीनत अमान ने एयर इंडिया की फ्लाइट ली थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सीट की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी थी।

एयर इंडिया का समर्थन करने वाले सितारों में एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी नाम शामिल है। एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने के बाद रवीना ने एक इमोशनल पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने नई शुरुआत बताया था।

वहीं, एक्टर कंवलजीत सिंह एयर इंडिया पर व्यंग्य करते नजर आए थे। उन्होंने हाल ही में कोलंबो के लिए उड़ान भरी। मगर, फ्लाइट में बैठने से पहले वह थोड़े नर्वस नजर आए थे।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, "कोलंबो के लिए रवानगी। वसीयत बना ली है। एयर इंडिया से उड़ान भरने जा रहा हूं।"

12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान लंदन जा रहा था, लेकिन बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...