सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया सफलता का मंत्र, बोले- 'लगातार मेहनत ही असली ताकत'

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने फिटनेस और अनुशासन पर एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके कैप्शन में लिखा, "लगातार मेहनत करना ही असली ताकत है।"

पोस्ट की गई तस्वीरों में अभिनेता की दिनचर्या साफ झलक रही है। पहली तस्वीर में वे बॉडी फ्लेक्स करते नजर आ रहे हैं, उनकी इस तस्वीर में फिजिकल स्ट्रेंथ साफ दिख रही है।

दूसरी तस्वीर जिम सेशन की है, जहां सिद्धार्थ वर्कआउट कर रहे हैं, उनका चेहरा फोकस्ड और एनर्जेटिक लग रहा है, और तीसरी तस्वीर में वे शांत मुद्रा में ध्यान लगा रहे हैं। यह तस्वीर उनकी मेंटल बैलेंस और इंटरनल पीस को हाइलाइट करती है।

अभिनेता की तस्वीर पोस्ट करते ही फैंस ने इसमें हजारों लाइक्स और कमेंट्स दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "कंसिस्टेंसी ही किंग।"

दूसरे यूजर ने लिखा, "फिल्म के साथ फिटनेस का बैलेंस कमाल का।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये दिल मांगे मोर कॉन्टेंट।"

सिद्धार्थ की हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' है, जिसमें उनके साथ जाह्नवी मुख्य भूमिका में दिखीं। इसके अलावा, फिल्म में संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

'परम सुंदरी' के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनकी प्रतिभा और मेहनत की तारीफ की थी। अभिनेता ने कहा था, "जाह्नवी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। उनकी मेहनत और इस रोमांटिक ड्रामा में उनका अंदाज कमाल का है। वह स्क्रिप्ट के साथ-साथ अपनी सहजता लाती हैं और हर सीन में जादू बिखेरती हैं।"

सिद्धार्थ ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। इसके बाद उन्हें 'एक विलेन', 'मरजावां', और 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में देखा गया था।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...