ससुर कुमुद रॉय कपूर की पहेली से घूमा विद्या बालन का सिर, वीडियो शेयर कर फैंस से मांगी मदद

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार की सुबह एक पहेली से शुरू की, जो उन्हें उनके ससुर कुमुद रॉय कपूर ने हल करने के लिए दी।

विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह तैयार होती नजर आ रही है। उनके बालों और मेकअप को सेट किया जा रहा है। इसी दौरान वह कहते हैं, "ओके, आपके लिए एक पहेली 'एपकैडेवी जैकलमन ऑप्सक्वेर टू विक्स' का क्या मतलब है?" वीडियो में ये अजीबोगरीब शब्द सुनकर फैंस हैरान रह गए।

विद्या ने अजीब शब्दों से भरी पहेली को अपने हेयर स्टाइलिस्ट से दोहराने के लिए कहा और आखिर में सभी से कहती है, "अब सोचो, इसका क्या मतलब हो सकता है, देखते हैं कौन समझ पाता है इस पहेली को।"

इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्या बालन ने मजेदार कैप्शन में लिखा, "सोमवार की सुबह में दिमाग घुमा देने वाला सवाल, मेरे ससुर जी (पापा रॉय कपूर) की तरफ से।"

विद्या बालन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'चक्रम' से की थी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल थे, लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'रन' साइन की, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें पहले शेड्यूल के बाद फिल्म से हटा दिया गया। उनकी दूसरी तमिल फिल्म 'मनासेल्लम' में भी उन्हें अभिनय का मौका नहीं मिला।

इन परेशानियों के बाद विद्या ने टीवी विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में काम करना शुरू किया। 1998 के बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आईं और टीवी शो 'हम पांच' में भी एक छोटी भूमिका निभाई।

साल 2003 में उनकी बंगाली फिल्म 'भालो थेको' आई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'परिणीता' से की, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन दमदार अभिनय के चलते उनकी खूब तारीफ हुई और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट न्यूकमर अवॉर्ड भी मिला।

2006 में उन्होंने 'लगे रहो मुन्नाभाई' में काम किया, जो बड़ी हिट साबित हुई। 2007 में मणिरत्नम की फिल्म 'गुरु' में एक दिव्यांग लड़की की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों की तालियां बटोरी। इसके बाद 'सलाम-ए-इश्क', 'हे बेबी', 'भूल भूलैया', और 'भूल भूलैया 2' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अच्छा काम किया।

वह जल्द ही 'कहानी 3' में नजर आने वाली हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज होगी, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...