सूर्या स्टारर ‘करुप्पु’ का धमाकेदार टीजर आउट, जमकर एक्शन करते दिखे 'सिंघम' स्टार

चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या के 50वें जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘करुप्पु’ के धमाकेदार टीजर को निर्माताओं ने जारी कर दिया है। अपकमिंग फिल्म के टीजर में सूर्या जमकर मारधाड़ करते नजर आए।

ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर तले तैयार एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक आरजे बालाजी हैं। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' अकाउंट पर टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सूर्या सर के इस खास दिन पर हम 'करुप्पु' का शानदार टीजर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”

टीजर की शुरुआत में ही हमें सूर्या के किरदार के बारे में कुछ अंदाजा मिल जाता है। टीजर में दिखाया गया है कि करुप्पु देवता की पूजा मिर्च के साथ की जा रही है। साथ ही एक आवाज सुनाई देती है, "यह कोई शांत देवता नहीं है जिनकी पूजा शांति से की जाए। अगर आप सच्ची श्रद्धा से मिर्च चढ़ाते हैं, तो यह तुरंत न्याय देने वाले उग्र देवता हैं।”

इसके बाद सूर्या के किरदार ‘सारावनन’ से दर्शकों का परिचय होता है, जिसे ‘करुप्पु’ के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म में वह एक वकील की भूमिका में हैं।

टीजर में कई एक्शन सीन हैं, जो इसे एक मनोरंजक फिल्म की तरह पेश करते हैं। सूर्या कई दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं, जैसे, “ब्लास्ट! भाई, यह हमारा समय है, सबको सबक सिखाना है।”

फिल्म में सूर्या के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं। तृषा इससे पहले सूर्या के साथ साल 2005 में आई फिल्म ‘आरु’ में काम चुकी हैं। सूर्या और तृषा के अलावा फिल्म में मलयालम अभिनेता इंद्रस, शिवदा, स्वासिका और तमिल अभिनेता योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम भी अहम किरदारों में हैं।

फिल्म का संगीत युवा संगीतकार साई अभ्यंकर ने दिया है। सिनेमैटोग्राफी जीके विष्णु ने की है, संपादन आर. कलाइवानन और स्टंट कोरियोग्राफी विक्रम मोर ने की है, जबकि कला निर्देशन अरुण वेंजरमूडु का है।

यह फिल्म दीपावली पर रिलीज होने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...