'सरदार जी 3' विवाद में रजनीश दुग्गल ने दिया दिलजीत का साथ , कहा- 'वह कभी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे'

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता रजनीश दुग्गल 'सरदार जी 3' को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आए हैं।

रजनीश दुग्गल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जिस तरह की आलोचना दिलजीत दोसांझ को झेलनी पड़ रही है, उसका वह विरोध करते हैं। उनका मानना है कि दिलजीत कभी भी जानबूझकर किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। शायद उनकी बातों को गलत समझा गया है।

रजनीश ने बताया कि वह हमेशा से दिलजीत के काम के बड़े प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि दिलजीत ने 'बॉर्डर 2' फिल्म के सेट पर वापसी कर ली है।

रजनीश दुग्गल ने कहा कि हम कलाकारों के पास हमेशा अपनी फिल्मों और काम से जुड़ी हर चीज पर पूरा कंट्रोल नहीं होता। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह विवाद जल्दी ही खत्म हो जाएगा।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'दिलजीत दोसांझ बेहतरीन कलाकार हैं, मैं उनके काम का फैन हूं। वह शानदार हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की होगी। मुझे खुशी है कि वह 'बॉर्डर 2' के सेट पर वापस आ गए हैं। कभी-कभी कुछ बातें कलाकार के बस में नहीं होतीं। मैं उम्मीद करता हूं कि सब ठीक हो जाएगा और हम उन्हें फिर से फिल्मों में चमकते हुए देखेंगे।''

बता दें कि 'सरदार जी 3' में पाक कलाकार के साथ काम करने पर उठे विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर रोक लगा दी गई थी। उन्हें सिर्फ 'बॉर्डर 2' फिल्म में काम करने की इजाजत दी गई, बाकी फिल्मों में काम करने पर अभी भी रोक लगी हुई है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बताया कि 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद फेडरेशन से अपील की थी कि दिलजीत को इस फिल्म की शूटिंग करने दी जाए। उनकी अपील के बाद ही बैन को इस फिल्म के लिए अस्थायी रूप से हटा लिया गया।

उल्लेखनीय है कि दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके चलते लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। विरोध के कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई है, लेकिन पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों में रिलीज की गई है।

'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...