सुनील शेट्टी ने 'हंटर 2' के सेट पर रखा सबका ख्याल, अनुषा दांडेकर ने की तारीफ

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस और मॉडल अनुषा दांडेकर ने बताया कि 'हंटर 2' की शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार सुनील शेट्टी ने एक खतरनाक स्टंट सीन में उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें कोई चोट न लगे और वह सुरक्षित तरीके से सीन कर सकें।

आईएएनएस से बात करते हुए अनुषा दांडेकर ने बताया कि यह उनके करियर का पहला एक्शन सीन था, इसमें पूरी टीम ने उनकी मदद की, खास तौर पर सुनील शेट्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान रखा। एक्ट्रेस ने बताया कि सुनील शेट्टी ने न सिर्फ उनका, बल्कि पूरी टीम की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा।

अनुषा ने कहा, "मेरे करियर का पहला एक्शन सीन था, इसलिए मैं पूरी तरह से अपने सीन पर ध्यान दे रही थी। वहीं सुनील शेट्टी सुनिश्चित कर रहे थे कि हर कोई शूट के दौरान सुरक्षित रहे। वह सुरक्षा के सारे इंतजाम चेक कर रहे थे, जैसे दीवार पर थर्मोकोल लगा है या नहीं, ताकि सीन के वक्त किसी को भी चोट न लगे।"

अनुषा ने बताया कि सुनील शेट्टी हर बार शूट शुरू करने से पहले सभी चीजों को ध्यान से जांचते थे, ताकि किसी के भी चोटिल होने की संभावना न हो। वे सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि सबकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखते थे। उन्होंने कहा, ''इतने बड़े एक्शन स्टार होने के बावजूद वे हर किसी की फिक्र करते हैं, और यह बहुत बड़ी बात है।''

वहीं सुनील शेट्टी ने कहा कि एक्शन सीन की शूटिंग में सुरक्षा सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, ''एक्शन सीन के लिए सही प्लानिंग और मजबूत सुरक्षा नियम होना बहुत जरूरी है।''

उन्होंने कहा, "सबसे पहले, फिल्म इंडस्ट्री को एक प्रॉपर इंडस्ट्री जैसा दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि हमें वो फायदे नहीं मिलते जो दूसरी इंडस्ट्रीज को मिलते हैं। हमें इंश्योरेंस, ट्रेनिंग एकेडमी, और लाइसेंस प्राप्त एक्शन डायरेक्टर्स की जरूरत है। कई बार फिल्म की रिलीज नजदीक होने के कारण सीन जल्दी शूट किए जाते हैं, लेकिन यह आदत बदलनी होगी।''

अभिनेता ने कहा, "अगर हम इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो बड़ा फर्क देखने को मिलेदा। जब मैं एक्शन करता हूं, तो बहुत सतर्क रहता हूं। यह सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि सबकी सुरक्षा के लिए होता है।"

'हंटर 2' का निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। सीरीज में सुनील शेट्टी ने एसीपी विक्रम का दमदार किरदार निभाया है। यह एक्शन थ्रिलर सीरीज 24 जुलाई को अमेजन के एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुई।

--आईएएनएस

पीके/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...