'सलाकार' में मेरा अब तक का सबसे अलग किरदार, कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने का मौका मिला : मौनी रॉय

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मौनी रॉय की आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'सलाकार' रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेत्री ने फिल्म में अपने अनुभव को साझा किया है।

अभिनेत्री ने कहा, "इसमें काम करके मुझे बहुत खुशी हुई। यह मेरे लिए अभी तक का सबसे अलग हटकर या खास तरह का किरदार है। इसकी कहानी ने मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ने का मौका दिया।"

अभिनेत्री ने टीम की तारीफ करते हुए बताया, "सेट पर पूरी टीम का माहौल काफी अच्छा रहता था। हम सब मिलकर काम करते थे। अब मैं दर्शकों के लिए काफी उत्साहित हूं, फिल्म में उन्हें मेरा ऐसा किरदार देखने के लिए मिलेगा जो उन्होंने पहले कभी देखा ही नहीं होगा।"

बता दें, फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया, फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर आधारित है और इसमें रहस्य-रोमांच के कई मोड़ देखने को मिलेंगे।

इसमें मौनी रॉय के साथ मुकेश ऋषि, कस्तूरिया और सूर्या शर्मा भी हैं।

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह कहानी एक ऐसे जासूस की कहानी है, जो अपनी खुफिया जानकारी से देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने दुश्मनों को सफलतापूर्वक मार देता है और पाकिस्तान में गुप्त तरीके से परमाणु ठिकानों के अस्तित्व का पता लगाता है।

निर्देशक और सह-लेखक, फारुक कबीर ने कहा, "सलाकार एक जासूसी थ्रिलर की कहानी है। जो एक्शन के लिए नहीं, बल्कि खुफिया जानकारी और बलिदान के लिए बनी है।"

कबीर ने आगे कहा, "नवीन, मुकेश और मौनी के साथ काम करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था, उन्होंने फिल्म में अपना किरदार बखूबी से निभाया है। मैं इस फिल्म के जरिए उन लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहूंगा, जिन्होंने न केवल गोलियों से, बल्कि अपनी प्रतिभा से भी लड़ाई लड़ी।"

'सलाकार' 8 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...