Saiyami Kher Triathlon: मुझे दूसरों की तारीफों की जरूरत नहीं : सैयामी खेर

सैयामी खेर ने दूसरी आयरनमैन रेस पूरी कर बनाई खास पहचान, जल्द दिखेंगी 'स्पेशल ऑप्स 2' में
मुझे दूसरों की तारीफों की जरूरत नहीं : सैयामी खेर

मुंबई:  जानी-मानी एक्ट्रेस सैयामी खेर ने अपनी दूसरी आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन रेस पूरी कर ली है। इसी के साथ वह एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर ये रेस दो बार पूरी की है।

एक्ट्रेस ने कहा कि यह मेरी कमजोरियों से लड़ने की रेस है। मुझे दूसरों की तारीफें नहीं चाहिए, यह मेरे लिए पूरी तरह निजी है।

सैयामी खेर ने यह रेस 6 जुलाई 2025 को स्वीडन के जोनकोपिंग में पूरी की। आयरनमैन 70.3 मुश्किल और थकाने वाली रेस है। इसमें एथलीटों को एक ही दिन में 1.9 किलोमीटर की तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेना होता है।

सैयामी खेर ने कहा, ''लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं खुद को इतनी तकलीफ क्यों देती हूं। सच यह है कि मैं दुनिया को साबित करने के लिए यह नहीं करती। मुझे दूसरों की तारीफों की जरूरत नहीं है। मेरे लिए यह खेल बिल्कुल निजी है। ये मेरी खुद की कमजोरियों से लड़ने की रेस है।''

सैयामी ने रेस के बाद कहा, "इस साल मेरा एक ही मकसद था कि मैं पिछले साल से बेहतर करूं, और मैं वही कर पाई।"

उन्होंने कहा, ''महिला होने के नाते, पीरियड के दौरान इतनी मेहनत वाली एक्टिविटी करना और भी मुश्किल होता है। लेकिन ये हमें सिखाता है कि हमारा दिमाग हमारी ताकत से ज्यादा मायने रखता है। जब हम कोई ऐसा काम पूरा कर लेते हैं जो पहले असंभव लगता था, तो उसमें एक अलग तरह की शांति और खुशी मिलती है।''

सैयामी ने अपनी पहली आयरनमैन 70.3 रेस सितंबर 2024 में पूरी की थी। उनकी दूसरी रेस स्वीडन में यूरोपीय चैंपियनशिप थी, जो और भी ज्यादा मुश्किल थी, क्योंकि इसमें ठंडे पानी, ऊंची पहाड़ियां और तेज हवाओं समेत कई चुनौतियां होती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैयामी खेर जल्द ही वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' में नजर आएंगी। इसमें करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...