सुभाष घई को आमिर खान का 'एक फैसला' आ गया रास, जमकर की तारीफ

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता आमिर खान सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं। 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में भी इसकी स्क्रीनिंग होगी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अदाकार की एक खास बात सुभाष घई के दिल को छू गई है और उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसकी जमकर तारीफ भी की है।

सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की पूरी कास्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "प्रिय आमिर, आपने अपनी फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी है। मुझे इस बात की खुशी है कि आपने अपनी फिल्म को सिनेमा में रिलीज किया और इसे छह महीने तक छोटे पर्दे पर न दिखाने का संकल्प लिया है। सभी भारतीय एग्जिबिटर्स (प्रदर्शकों) ने आपको बेखौफ फिल्म मेकर बताया है क्योंकि आपने थियेट्रिकल बिजनेस को बचाने का काम किया है और दर्शकों को बड़े पर्दे की अहमियत समझाई है।"

बता दें, आमिर खान अभिनीत फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करने का फैसला किया है। वहीं, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उनके इस फैसले की सराहना की है, जिसके बाद आमिर खान प्रोडक्शंस ने आभार व्यक्त किया।

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएआई के बयान को शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अत्यधिक प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।" जिसके रिप्लाई में एमएआई के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, "आमिर खान हमेशा से ही ऐसे फिल्म निर्माता रहे हैं जो दर्शकों को प्राथमिकता देते हैं। 'सितारे जमीन पर' को सिनेमाघरों में रिलीज करने और सिनेमाघरों के साथ फिर से खड़े होने के लिए धन्यवाद।

20 जून को रिलीज हुई 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान ने किया है, साथ ही अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंद भी इसमें शामिल हैं। फिल्म 2007 की क्लासिक फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल बताई जा रही है, लेकिन इसमें एक नया मोड़ है। इस बार, आमिर खान ने फिल्म में 10 न्यूरोडायवर्जेंट टीनएजर को ट्रेस करने वाले बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है।

--आईएएनएस

एनएस/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...