Rhea Chakraborty Birthday Celebration: नेहा धूपिया और शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बच्चों संग किया सेलिब्रेट

रिया चक्रवर्ती ने नन्हें दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन, इंस्टाग्राम पर साझा की झलक
नेहा धूपिया और शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बच्चों संग किया सेलिब्रेट

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ झलक साझा की, जिसमें वह छोटे बच्चों के संग जश्न का लुत्फ उठाती दिखीं।

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "खास छोटे बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इन खूबसूरत बच्चों के लिए प्यार और आभार। दिल भर आया है।" तस्वीरों में अभिनेत्री बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

बता दें, 1 जुलाई को अभिनेत्री का बर्थडे था और उन्हें सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के दोस्तों ने बर्थडे विश भी किया। नेहा धूपिया ने रोडिज के सेट की अपनी और रिया की तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे डॉली रिया चक्रवर्ती।" फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर अख्तर ने रिया के लिए एक प्यारा सा बर्थडे नोट लिखा, "हमेशा आसमान में तारों की तरह चमकती रहो। मुझे तुम पर पूरा विश्वास है, बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी रिरी।"

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी टीन एक्ट्रेस से की, जहां वह रनर-अप रहीं। इसके बाद उन्होंने पेप्सी के एड और ‘एमटीवी गॉन इन 60 सेकेंड्स’ जैसे शोज होस्ट किए।

उनकी चुलबुली अदा और स्क्रीन प्रेजेंस ने जल्द ही दर्शकों का चहेता बना दिया। साल 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा-तुनीगा’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद रिया ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2013 में यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ में नजर आईं। उनके किरदार को काफी सराहना मिली। इसके बाद वह साल 2014 में ‘सोनाली केबल’, 2017 में ‘बैंक चोर’, 2018 में ‘जलेबी’ और 2021 में ‘चेहरे’ में देखी गई थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में थे। फिल्मों के अलावा, उन्होंने टेलीविजन पर भी अपनी पहचान बनाई है, खासकर रियलिटी शो “एमटीवी रोडीज” में एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई दी हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...