राखी सावंत और आदिल से पुलिस ने घंटों की पूछताछ, मोबाइल भी किया जब्त

rakhi-adil

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत कई घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार अपने घर के लिए रवाना हुई. गुरुवार को मुंबई के अँधेरी स्थित अंबोली पुलिस स्टेशन में उनसे पिछले कई घंटों से पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान उनके साथ उनके पति आदिल दुर्रानी भी साथ थे. यह जानकारी संबंधित अधिकारियों ने जारी की है. अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री ने पूछताछ में पुलिस का सहयोग किया है साथ ही उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए अपना मोबाइल फोन भी जमा कराया है. आखिर में उन्हें गिरफ्तार करने का कोई ठोस कारण नहीं था इसलिए उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई. 

- क्या है मामला 

राखी सावंत के खिलाफ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने एफआईआर दर्ज करवाई है. राखी सावंत को उनकी डांस एकेडमी लॉन्च करनी थी. जिसमें वह उनके पति अदिल दुर्रानी के साथ पार्टनर थीं. यह उन्हें गुरुवार को दोपहर 3 बजे करना था. लेकिन इसी दिन उन्हें अंबोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. आखिर में कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई.




Related posts

Loading...

More from author

Loading...