AP Government Film Restrictions: मेरे मूवी टिकट 10 तो दूसरों के 100 रुपए में बिके : पवन कल्याण

पवन कल्याण बोले—फिल्म टिकट के भेदभाव पर नहीं चुप बैठूंगा, ये लड़ाई आत्मसम्मान की है।
मेरे मूवी टिकट 10 तो दूसरों के 100 रुपए में बिके : पवन कल्याण

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने पूर्व वाईएसआरसीपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फिल्म के टिकट की कीमत 10 रुपए रखी गई थी, जबकि अन्य अभिनेताओं की फिल्मों के टिकट 100 रुपए में बिके।

पवन कल्याण सोमवार रात हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के प्री-रिलीज इवेंट में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पैसे या रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि न्याय के लिए थी।

यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी और उनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पहली फिल्म होगी।

उन्होंने कहा कि उनकी एकमात्र गलती एक फ्लॉप फिल्म देना थी, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में पहले जैसी सफलता नहीं मिली। उन्होंने डायरेक्टर त्रिविक्रम की तारीफ की, जिन्होंने 'जलसा' जैसी हिट फिल्म दी।

पवन ने बताया कि उनकी फिल्म 'भीमला नायक' के समय भी उनके टिकट 10-15 रुपए में बिके, जबकि बाकियों के 100 रुपए में बिके थे। उन्होंने कहा, “यह पैसे की नहीं, साहस और न्याय की लड़ाई थी।”

पवन ने कहा कि वह रिकॉर्ड बनाने की कोशिश नहीं करते, बल्कि एक आम इंसान की तरह जीना चाहते हैं। उन्होंने प्रशंसकों को अपनी ताकत बताते हुए कहा, “30 साल के फिल्मी करियर में मैं आज इस मुकाम पर हूं तो सिर्फ प्रशंसकों की वजह से। मेरे पास न हथियार हैं, न गुंडे, सिर्फ मेरे प्रशंसक हैं।”

उन्होंने 'गब्बर सिंह' के समय को याद करते हुए कहा कि एक प्रशंसक की हिट फिल्म की गुजारिश को डायरेक्टर हरीश शंकर ने पूरा किया। 'जॉनी' फ्लॉप होने के बावजूद प्रशंसकों ने उनका साथ नहीं छोड़ा। पवन ने बताया कि उन्होंने रिश्तों को महत्व देते हुए अपनी फीस लौटा दी थी

'हरि हर वीरा मल्लू' के लिए पवन ने मार्शल आर्ट्स दोबारा सीखा। उन्होंने मजाक में कहा कि राजनीति में असल गुंडों का सामना किया, लेकिन कैमरे के सामने यह करना मुश्किल था। उन्होंने निर्माता ए.एम. रत्नम का समर्थन किया, जिन्होंने पांच साल की चुनौतियों के बाद फिल्म पूरी की।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...