ऑडियो पॉडकास्ट पर बोले करण जौहर 'जिंदगी सफर है, मंजिल नहीं'

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। निर्माता करण जौहर ने ऑडियो पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ' को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा इस पॉडकास्ट के जरिए हम आत्म स्वीकृति, सेल्फ ग्रोथ, भावनात्मक विकास जैसे विषयों पर प्रकाश डालेंगे।

करण जौहर ने हाल ही में अपना ऑडियो पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ विद करण जौहर' शुरू किया। इस बीच, आईएएनएस से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि कैसे अपूर्णताओं को स्वीकार करना, रिश्तों को संजोना और रोजमर्रा के पलों में खुशी ढूंढना एक सार्थक जीवन जीने के लिए आवश्यक है।

जब निर्माता से पूछा गया, "वह क्या उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को उनके पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ' से क्या सीखने को मिलेगा?" इस सवाल का जवाब देते हुए निर्माता ने आत्म-स्वीकृति, भावनात्मक कल्याण और उन चीजों के महत्व के बारे में खुलकर बात की जो हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं।

फिल्ममेकर ने कहा, "मेरे लिए जीवन को अच्छे से जीने का मतलब है आत्म-स्वीकृति, आत्म-देखभाल, और उन बातों को छोड़ देना जो आपको पीछे खींचती हैं। साथ ही अपनी कमियों को स्वीकार करना, रिश्तों को बनाकर रखना, और जीवन जीने के उद्देश्य को खोजना, ये मेरे जीवन के ऐसे सिद्धांत हैं जिनका मैं पालन करता हूं।

इस मशहूर फिल्म निर्माता ने आगे जोड़ा, "जिंदगी एक सफर है, मंजिल नहीं। ये छोटे-छोटे पल, हंसी और रिश्ते ही हैं, जो असल में मायने रखते हैं, और बाकी सब चीजों को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेना बंद करें। जो आपको खुशी देता है उस पर ध्यान केंद्रित करें, अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें, और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।"

करण जौहर ने हाल ही में अपने ऑडिबल पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ विद करण जौहर' के साथ ऑडियो जगत में कदम रखा है। पॉडकास्ट 10 एपिसोड की सीरीज है, जो आज की तेज-तर्रार दुनिया में आधुनिक जीवन के कई पहलुओं को दर्शाएगी।

दस एपिसोड में, निर्देशक ने मेहमानों के साथ बातचीत की है, जिनमें कोंकणा सेन शर्मा, ध्रुव सहगल, मिथिला पालकर, प्रीति शिनॉय, मसाबा गुप्ता, ऋचा चड्ढा, अली फजल, इरा खान, नेहा धूपिया, दुर्जोय दत्ता, अवंतिका दत्ता, राज शामानी, कुणाल शाह, पीयूष बंसल, मोनिका हालन, शरण हेगड़े, सैत, भुवन बाम और जाकिर खान शामिल हैं।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...