मध्य प्रदेश में 'तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री, अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को देखने और उसे राज्य में टैक्स फ्री करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद किया।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोपाल में मुख्यमंत्री से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री: मुख्यमंत्री मोहन यादव जी! कल भोपाल में पहले आपके निवास स्थान पर आपसे मुलाकात हुई। उसके बाद हमारे लिए ये सौभाग्य की बात रही कि आप हमारी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' थिएटर में देखने आए। आपने न सिर्फ हमारी फिल्म की तारीफ की, बल्कि फिल्म की भावना को समझकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया।"

अनुपम खेर ने कहा, ''फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला आपके सामाजिक मुद्दों और भारतीय सेना के प्रति खास सम्मान और भावनाओं को दर्शाता है। एक बार फिर आपका और आपके मंत्रिमंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद! जय हिन्द!''

फिल्म में अनुपम खेर के अलावा शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर जैसे कलाकार हैं। इसमें हॉलीवुड एक्टर इयान ग्लेन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

'तन्वी द ग्रेट' की कहानी तन्वी नाम की लड़की के बारे में है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर है।

बता दें कि ऑटिज्म स्पेक्ट्रम दिमाग के विकास से जुड़ी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का बोलने, समझने, सोचने और दूसरों से जुड़ने का तरीका अलग होता है।

कहानी में तन्वी की प्रेरणा उसके दिवंगत पिता, कैप्टन समर रैना होते हैं, जो भारतीय सेना के अफसर थे और सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे। तन्वी ठान लेती है कि वह अपने पिता के कदमों पर चलेगी और सेना में शामिल होकर उनके इस सपने को पूरा करेगी।

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं। एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल कर रही हैं।

'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

--आईएएनएस

पीके/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...