मेरे गाने मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं : सोनू निगम

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि उनके गाने न केवल उनकी भावनाओं को छूते हैं, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान भी बनाने में मदद करते हैं।

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक खास सॉन्ग पेश करने की घोषणा करते हुए इंडियन आइडल शो से जुड़े किस्से को भी सुनाया।

सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने नए गाने के बारे में बात करते नजर आए। उन्होंने बताया कि यह गाना दो साल पहले रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन हाल ही में इसे दोबारा गाया।

सोनू ने कहा, "क्या हम गाना बना सकते हैं? गाने बन जाते हैं। मुझे नहीं पता कैसे। लेकिन जब विचार आते हैं, मौके मिलते हैं, तो ऐसा होता रहता है। इस गाने की प्रेरणा मुझे 'इंडियन आइडल' के सेट पर रोहित से मिली। मैं, अनु मलिक और फराह खान जज थे। रोहित शर्मीले हैं, लेकिन उनकी आवाज शेर जैसी है।"

सोनू ने बताया कि रोहित ने यह गाना उनसे बेहतर गाया। रोहित की क्लासिकल म्यूजिक की पृष्ठभूमि और उनकी आवाज ने सोनू को बहुत प्रभावित किया। उन्होंने कहा, "मैंने रोहित से बहुत कुछ सीखा। मैं उनकी तरह गाने की कोशिश की, लेकिन उनके स्तर तक नहीं पहुंच सका। फिर भी, इस कोशिश ने मुझे बेहतर बनाया। दो साल बाद मैंने इस गाने को फिर से गाया और मुझे लगा कि अब मैं बेहतर गा रहा हूं।"

सोनू ने गाने की प्रोडक्शन प्रोसेस के बारे में भी बताया। ड्रम और तबले से लेकर मिक्सिंग तक, उन्होंने हर बारीकी पर काम किया। उन्होंने कहा, "यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। यह मेरी जिंदगी से जुड़ा है। 'कल हो ना हो' के समय मैंने योग शुरू किया, 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' जैसी किताबें पढ़ीं। यह गाना मेरे बचपन, जवानी और करियर की कहानी है।"

उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए इसे एक तोहफा बताया। सोनू ने बताया, " यह गाना मेरे चाहने वालों के लिए है और मेरे जन्मदिन पर यह मेरा पहला गाना होगा। मेरी कहानी कहां जा रही है, मैं न इंतजार कर सकता हूं, न शिकायत।"

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...