'मन्नू क्या करेगा?' का पहला पोस्टर जारी, मेकर्स ने टीजर के रिलीज डेट से उठाया पर्दा

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। नई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मन्नू क्या करेगा?' में नए कलाकार व्योम और साची बिंद्रा नजर आएंगे। इस फिल्म के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए बताया कि इसका टीजर 30 जुलाई को जारी किया जाएगा।

प्रोडक्शन हाउस 'क्यूरियस आई सिनेमा' ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में व्योम और साची घास पर लेटे हुए दिख रहे हैं। साची के हाथ में 'ग्रीन स्फीयर' नाम की एक लाल किताब है, जिससे उनका आधा चेहरा ढका हुआ है, जबकि व्योम अपने चेहरे के सामने एक फुटबॉल पकड़े हुए दिखाई दे रहे है।''

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ''पहली बार का अनुभव हमेशा कुछ खास होता है। पेश है रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'मन्नू क्या करेगा?', जो दिल की भावनाओं से भरी कहानी है। इसमें सुरीले गाने हैं, जो कॉलेज के प्यार की मिठास को खूबसूरती से पेश करते हैं। इसमें नए और जबरदस्त डेब्यू कलाकार व्योम और साची मुख्य भूमिका में हैं। उनका जादू बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म का टीजर 30 जुलाई को रिलीज होगा... जुड़े रहें।''

इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और संगीत ललित पंडित ने तैयार किया है। फिल्म के कुछ गानों के बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं।

फिल्म निर्माता शरद मेहरा ने कहा, ''यह फिल्म युवाओं के प्यार का जश्न है। इसमें यह दिखाया गया है कि लोग अपने प्यार में गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें एक दूसरा मौका भी मिलता है। यह कहानी उन कोशिशों के बारे में है जो किसी खास इंसान के लिए की जाती है। असल में जो चीज हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है, उसके लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''व्योम और साची अपने अभिनय में सच्चाई और भावनाएं लेकर आए हैं। 'मन्नू क्या करेगा?' एक ऐसी कहानी है जो सीधे दिल को छू जाएगी।''

फिल्म में अनुभवी कलाकार विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर भी अहम भूमिका में हैं।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...