मैंने सोचना बंद कर दिया है, खुद को गंभीरता से नहीं लेती: सूरवीन चावला

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सुरवीन चावला इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के प्रमोशन में जुटी हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि वह किरदार में ढलने और उससे बाहर निकलने के लिए कोई खास 'प्रोसेस' नहीं अपनाती हैं।

सुरवीन चावला ने हाल ही में आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि किसी भी किरदार को निभाने के लिए उनकी कोई खास प्रक्रिया नहीं है, लेकिन जब वह किसी सीन में होती हैं, तो वह पूरी तरह से मानसिक तौर पर उस सीन में मौजूद रहती हैं और उस पल को अच्छे से निभाने की कोशिश करती हैं। लेकिन जैसे ही निर्देशक कट बोलते हैं, वह आसानी से उस किरदार से बाहर आ जाती हैं।

उन्होंने कहा, ''मेरे पास कोई खास प्रक्रिया नहीं है। मैं खुद को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती। चाहे इंसान के तौर पर, या अभिनेत्री के रूप में, मैंने अपने बारे में ज्यादा सोचना बंद कर दिया है। मैं धीरे-धीरे अपने अंदर चल रहे शोर-शराबे से बाहर निकल पाई। मैं उस इमेज को समझ ही नहीं पाई, जो मैंने अपने दिमाग में खुद के बारे में बना रखी थी। मुझे लगता है कि हमें अपने आप को उस दुनिया में जाने से रोकना चाहिए, जहां हम इतने खो जाएं कि खुद को सही से देख न पाएं। सच कहूं तो, मेरे पास किसी किरदार में आने या उससे बाहर निकलने की कोई खास प्रक्रिया नहीं है।''

सुरवीन ने कहा, ''मुझे लगता है कि मेरा काम करने का एक ही तरीका है, जो कहानी या डायलॉग्स स्क्रिप्ट पर लिखे होते हैं, उन्हें अच्छी तरह समझ लें और अपने मन में ऐसा बसा लें कि वह बहुत आसान और आम सा लगने लगे।''

बता दें कि 'मंडला मर्डर्स' में सुरवीन चावला के अलावा, मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे हैं। इस सीरीज के जरिए वाणी कपूर ओटीटी की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं।

'मंडला मर्डर्स का निर्देशन गोपी पुरथन ने किया है। यह नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई से स्ट्रीम होगी।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...