The Wives Film: मधुर भंडारकर की फिल्म ‘द वाइव्स’ की शूटिंग शुरू

‘द वाइव्स’ से मधुर भंडारकर फिर लाएंगे समाज की अनसुनी कहानियों को बड़े पर्दे पर
मधुर भंडारकर की फिल्म ‘द वाइव्स’ की शूटिंग शुरू

मुंबई:  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को मुंबई में अपनी नई फिल्म 'द वाइव्स' की शूटिंग शुरू कर दी है। वे 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'फैशन', 'हीरोइन' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

इस फिल्म की घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी। इसमें सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कैसांद्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेवा, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

पद्मश्री से सम्मानित मधुर भंडारकर समाज के हालात पर अपनी बेबाक और प्रभावशाली फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह अब अपनी अगली फिल्म 'द वाइव्स' के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड की कहानियों की ओर ध्यान दे रहे हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, "'द वाइव्स' के ज़रिए मैं समाज के एक और आकर्षण को सामने लाना चाहता हूं और दिखाना चाहता हूं कि इसके पीछे क्या छिपा है। यह फिल्म उन महिलाओं की ज़िंदगी पर एक बेबाक और साहसिक नज़रिया पेश करेगी, जिन्हें लोग अक्सर देखते तो हैं, लेकिन उनकी बातों को शायद ही कभी सुनते हैं।"

मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा समाज की चमक-धमक के पीछे छिपी सच्चाई को दिखाने के लिए जाने जाते हैं। अनुराग कश्यप के आने से पहले उन्हें यथार्थवादी सिनेमा का "पोस्टर बॉय" माना जाता था। पिछले कई दशकों से वे ऐसी कहानियां बना रहे हैं जो आम सोच को चुनौती देती है। उनका मकसद फिल्मों के जरिए उस फिल्म इंडस्ट्री की परछाइयों, संघर्षों, रहस्यों और सामाजिक सच्चाइयों को सामने लाना है, जिसे वह बहुत करीब से जानते हैं।

‘द वाइव्स’ मधुर भंडारकर और पी जे मोशन पिक्चर्स के निर्माता प्रणव जैन की साथ मिलकर बनाई जा रही दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ जैसी सफल फिल्म बनाई थी, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

प्रणव जैन ने कहा, “मधुर सर के साथ दोबारा काम करना वाकई में एक रोमांचक अनुभव है। उनके पास ऐसी कहानियां कहने की अनोखी कला है, जो लोगों को चौंका देती हैं और सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ‘द वाइव्स’ एक आंखें खोलने वाली फिल्म होगी और मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं जो इतना सच्चा और आज के समय से जुड़ा हुआ है।”

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...