'मंडला मर्डर्स' में अपने किरदार को लेकर बोले सिद्धांत कपूर, 'रोल निभाने में मैंने पूरी ताकत झोंकी'

'मंडला मर्डर्स' में अपने किरदार को लेकर बोले सिद्धांत कपूर, 'रोल निभाने में मैंने पूरी ताकत झोंकी'

'मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर ने सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में अपने किरदार के बारे में बात की। इसमें वह एक गैंगस्टर के रोल में हैं। सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार को पूरी मेहनत और लगन से निभाया है।

सिद्धांत कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने इस किरदार को निभाने में पूरी जान लगा दी है। उन्होंने कहा, ''दर्शकों ने मुझे पहले कभी न देखे गए अवतार में पसंद किया। मैं पहले भी गंभीर किरदार निभा चुका हूं, लेकिन ये रोल कुछ खास था। इस बार मुझे पूरी तरह से एक ऐसे शख्स में बदलना पड़ा जो ज्यादा खतरनाक था।''

उन्होंने कहा, ''मैंने इस रोल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस किरदार का गुस्सा और चुप्पी... सब मेरे लिए बहुत असली था। जब लोग किरदार की भावनाओं को समझते और महसूस करते हैं, तो यही सबसे बड़ा इनाम होता है।''

हाल ही में, श्रद्धा कपूर ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धांत की एक तस्वीर पोस्ट की, जो सीरीज के एक सीन से ली गई थी, और लिखा, 'मेरे भाई ने जोरदार एक्टिंग की है।'

नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में सिद्धांत कपूर ने एक दिलचस्प और खतरनाक गैंगस्टर का रोल निभाया है। यह कहानी एक काल्पनिक शहर चरणदासपुर की है, जहां दो पुलिस वाले एक हत्याकांड मामले की जांच करते हैं। ये हत्याएं धार्मिक तरीकों से जुड़ी होती हैं।

शुरुआत में 1950 का दौर दिखाया जाता है, जहां कुछ औरतें अजीब से टोटके से एक मृत व्यक्ति में जान डालने की कोशिश कर रही होती हैं, लेकिन गांव वाले उनके ठिकाने को जलाकर उनकी कोशिशों पर पानी फेर देते हैं। इसके बाद कहानी आज के समय में लौट आती है, जहां दिल्ली पुलिस का सस्पेंडेड ऑफिसर विक्रम सिंह अपने पिता के साथ गांव चरणदासपुर जा रहा होता है। ट्रेन में उनकी मुलाकात एक प्रेस फोटोग्राफर से होती है, जिसकी धड़ कटी लाश अगले दिन नदी में तैरती मिलती है। इस क्रूर भरी हत्या से पूरे गांव में दहशत फैल जाती है और मामले की जांच सीआईबी (सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) की ऑफिसर रिया थॉमस करती है।

सीरीज में रिया थॉमस का किरदार वाणी कपूर ने निभाया है। जांच के दौरान सामने आता है कि एक बाहुबली नेता की भी ऐसी ही क्रूर हत्या की गई है। उसके दोनों हाथ काटकर मार दिया गया है। इस पर शक उनकी विरोधी नेता अनन्या भारद्वाज यानी सुरवीन चावला पर भी जाता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, तो कई गहरे रहस्य खुलने लगते हैं।

क्राइम थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...