मुंबई की बारिश में शूट हुआ 'कुमकुम भाग्य' का एक सीन, प्रणाली और नामिक बोले- हमेशा रहेगा याद

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी स्टार प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल ने शो 'कुमकुम भाग्य' के लिए रेन डांस शूट करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि जब ये सीन शूट हो रहा था, तभी अचानक बारिश भी शुरू हो गई, जिससे यह सीन हमेशा के लिए यादगार बन गया।

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बारिश में डांस सीन शूट करना आसान नहीं था। प्रणाली और नामिक को बारिश में कई बार सीन शूट करना पड़ा था, क्योंकि यह उनका पहला रोमांटिक सीन था, इसलिए दोनों नर्वस भी थे।

रेन डांस सीन के बारे में बात करते हुए प्रणाली राठौड़ ने कहा, "प्रोडक्शन, डायरेक्शन और क्रिएटिव टीम ने इस सीन की प्लानिंग बहुत अच्छे से की थी। उन्होंने सब कुछ बिना किसी रुकावट के पूरा किया। सीन को शूट करना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि हमें कई घंटे बारिश में खड़ा रहना पड़ा, जिससे थकान भी हुई, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि ये सीन बहुत अच्छी तरह से शूट हुआ, साथ ही यह सीन शो की कहानी में बहुत अच्छे से फिट हो रहा है, और वैसे भी मुझे बरसात बहुत पसंद है, इसलिए मुझे शूट करने में मजा आया।"

नामिक पॉल ने कहा, "रेन डांस पहले से प्लान किया गया था, लेकिन इसे खास मुंबई की बारिश ने बना दिया, जो अचानक से शुरू हो गई थी। हालांकि यह हमारी प्लानिंग का हिस्सा नहीं था और न ही इसकी हमें कोई उम्मीद थी, लेकिन इसने सीन को और मजेदार बना दिया। हमें 3-4 घंटे तक भीगते हुए शूट करना पड़ा था, लेकिन फिर भी मैंने शूटिंग का भरपूर मजा लिया।"

नामिक पॉल ने आगे कहा, "मुझे डांस करना हमेशा से पसंद है, और जब मुझे बारिश जैसे माहौल में डांस करने का मौका मिले, तो वो पल मेरे लिए और भी मजेदार और खास बन गया। मैं पूरी टीम और खासकर तौर पर कैमरा टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने हर सीन को खूबसूरत बनाया है। मुझे अनप्लान चीजें शूट करना ज्यादा पसंद है, क्योंकि इससे मजा बना रहता है, साथ ही एक बेहतरीन एक्टर बनने में भी मदद मिलती है।"

--आईएएनएस

एनएस/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...