मैं नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखता हूं : अनुराग कश्यप

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अनुपर्णा रॉय की पहली फीचर फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ को प्रेजेंट करने का ऐलान किया है। अनुराग ने कहा कि वह हमेशा नए कलाकारों को समर्थन देते हैं, खासकर उन लोगों को जो समाज के तय नियमों को चुनौती देते हैं।

फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ का 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जो 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा।

अनुराग ने कहा, “मैं हमेशा नई कलाकारों का साथ देता हूं, जो कुछ अलग कहना चाहते हैं और अपने विचारों से समाज के नियमों को तोड़ते हैं।”

यह फिल्म वेनिस के होराइजन्स सेक्शन में भारत की एकमात्र चुनी गई फिल्म है, जहां पहले चैतन्य तम्हाने की ‘कोर्ट’ और करण तेजपाल की ‘स्टोलन’ जैसी फिल्में शामिल हो चुकी हैं।

‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ में नाज शेख और सुमी बाघेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म थूया नाम की एक प्रवासी और महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की कहानी है, जो मुंबई में अपनी सुंदरता और चतुराई से रास्ता बनाती है। वह अपने एक परिचित के आलीशान फ्लैट को स्वेथा नाम की एक कॉरपोरेट कर्मचारी को किराए पर देती है। दोनों महिलाओं का धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ गहरा रिश्ता बना जाता है।

अनुराग और निर्माता रंजन सिंह पहले ‘लिटिल थॉमस’ और ‘टाइगर पॉन्ड’ जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं। अनुराग की अपनी नई फिल्म ‘बंदर’ (मंकी इन ए केज) टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।

निर्देशक अनुपर्णा रॉय ने कहा कि वह उन कहानियों को पर्दे पर लाना चाहती हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। वह वर्ग, जाति और जेंडर के आधार पर हाशिए पर पड़े लोगों की कहानियां बताना चाहती हैं। यह फिल्म उनके बचपन की दोस्त झूमा नाथ की यादों से प्रेरित है, जिनकी बाल विवाह एक सामाजिक व्यवस्था और सरकारी योजना की विफलता के कारण हुआ था।

रंजन सिंह ने अनुपर्णा को एक अनूठी आवाज बताते हुए कहा कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएगी।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...