First Copy Web Series Cast: क्रिस्टल डिसूजा को पसंद आया 'फर्स्ट कॉपी' का रेट्रो लुक, करिश्मा कपूर को बताया रोल मॉडल

क्रिस्टल डिसूजा ने 'फर्स्ट कॉपी' में निभाया 90 के दशक की स्टार मोना का दमदार किरदार।
क्रिस्टल डिसूजा को पसंद आया 'फर्स्ट कॉपी' का रेट्रो लुक, करिश्मा कपूर को बताया रोल मॉडल

मुंबई:  टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' में अपने किरदार को लेकर दर्शकों की सराहना बटोर रही हैं। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा कि करिश्मा 90 के दशक में अपने फैशन सेंस और फिल्मों में परफॉर्मेंस को लेकर लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन थीं। वह उस दौर की सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकॉन और रोल मॉडल हैं।

बता दें कि सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' की कहानी 1990 के दशक में सेट की गई है। इसमें क्रिस्टल डिसूजा ने मोना नाम की लड़की का किरदार निभाया है। मोना एक ऐसी फिल्म स्टार हैं जो अब मशहूर तो नहीं रहीं, लेकिन अपनी पुरानी शोहरत और उस दौर की परेशानियों से जूझ रही हैं।

क्रिस्टल डिसूजा ने बताया कि इस सीरीज का पुराना, रेट्रो माहौल उन्हें बहुत पसंद आया। खासकर पुराने जमाने का फैशन और स्टाइल उन्हें बहुत अच्छा लगा, क्योंकि यह उस दौर की चमक-धमक के पीछे छिपी सच्चाई को दिखाता है।

क्रिस्टल ने कहा, ''90 के दशक की शानदार हीरोइन करिश्मा कपूर का स्टाइल, उनके गहने, सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट था। और सच कहूं तो मैं उनकी वॉर्डरोब से कुछ भी उठाकर 2025 में पहन लूं, तब भी मैं बहुत अच्छी लगूंगी।''

'फर्स्ट कॉपी' में मुनव्वर फारुकी, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मियांग चेंग और रजा मुराद अहम किरदार में हैं।

सीरीज में मुनव्वर 'आरिफ' नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो तेज-तर्रार और चालाक है। आरिफ प्यार और हिम्मत से भरा है। उसने अपनी जिंदगी में मुश्किल और संघर्ष देखा है, जहां वह वॉकमैन बेचता है। उसकी जिंदगी उस वक्त बदलती है, जब वह फिल्म 'पाइरेसी' की दुनिया में कदम रखता है। आरिफ इस काम से काफी सफलता हासिल करता है और जल्दी ही अपना साम्राज्य खड़ा कर लेता है, जहां उसकी फर्स्ट कॉपी उसकी शोहरत और पैसा कमाने का जरिया बन जाती है।

'फर्स्ट कॉपी' अमेजन प्लेयर पर उपलब्ध है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...