Kiara Advani Birthday 2025: सलमान खान की सलाह पर बदला नाम, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार 'प्रीति'

बॉलीवुड की ‘प्रीति’ कियारा आडवाणी का 34वां जन्मदिन, जानिए सफलता की प्रेरणादायक कहानी।
बर्थडे स्पेशल : सलमान खान की सलाह पर बदला नाम, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार 'प्रीति'

मुंबई:  फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का 34वां जन्मदिन गुरुवार को है। अपनी दिलकश अदाकारी और सादगी भरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली कियारा ने कम समय में ही इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। उनके पिता एक बिजनेसमैन और मां एक शिक्षिका हैं, लेकिन कियारा ने अपने दम पर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और आज वह टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

कियारा के मन में एक्ट्रेस बनने का पहली बार ख्याल 12वीं क्लास में आया था। एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा अपनी मां के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं।

कम ही लोग जानते हैं कि कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। कियारा ने सलमान खान की सलाह पर 'फगली' से पहले अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया, जो प्रियंका चोपड़ा के किरदार 'अंजना अंजनी' से प्रेरित था।

कियारा का जन्म 31 जुलाई 1991 को मुंबई में हुआ। उनके पिता जगदीप आडवाणी एक सफल बिजनेसमैन हैं, जबकि मां जेनेवीव जाफरी एक शिक्षिका रही हैं। कियारा का बचपन मुंबई में बीता, जहां उन्होंने कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और बाद में जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई में अव्वल कियारा ने 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। लेकिन, उनका दिल हमेशा से सिल्वर स्क्रीन को पसंद करता था।

कियारा ने एक बार कमीडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा' शो में बताया था कि जब वह 12वीं क्लास में थी तो उन्होंने साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' देखी थी, जिसने उनके जीवन को बदल दिया। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपने पिता से एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर की। पहले तो पिता को यह बात अटपटी लगी, लेकिन कियारा के पैशन को देखते हुए उन्होंने बेटी को सपनों के पीछे जाने की इजाजत दे दी। यहीं से कियारा का बॉलीवुड सफर शुरू हुआ।

कियारा ने साल 2014 में फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। उन्हें असली पहचान साल 2016 में 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से मिली, जहां उन्होंने धोनी की पत्नी 'साक्षी' का किरदार निभाया। इसके बाद साल 2018 में नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज' में उनकी बोल्ड परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा। फिर तो कियारा की एक्टिंग की चमक दिन-ब-दिन बढ़ती गई और साल 2019 में 'कबीर सिंह' में 'प्रीति' के किरदार ने कियारा को रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उनकी सादगी भरी अदायगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसके बाद कियारा ने 'गुड न्यूज', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग दिखाई। बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कियारा हिट रही हैं। वह 'भारत अने नेनु' और 'गेम चेंजर' जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में 'वॉर 2' और 'डॉन 3' हैं।

कियारा की पर्सनल लाइफ भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह सुर्खियों में रही है। साल 2020 में 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। लंबे समय तक डेटिंग के बाद 7 फरवरी 2023 को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में रॉयल अंदाज में शादी की। 15 जुलाई 2025 को कियारा ने बेटी को जन्म दिया।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...