मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले तृप्ति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए बताया कि इस खास मौके पर उनका दिल खुशी, उत्साह और घबराहट से भरा हुआ है।
तृप्ति ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत अहम है और इसे लेकर वह कई तरह की भावनाओं का अनुभव कर रही हैं।
तृप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ''अब वक्त करीब है, 'धड़क 2' अब आपके पास आने वाली है और मैं एक साथ बहुत सारी भावनाएं महसूस कर रही हूं... खुशी, उत्साह और घबराहट।''
उन्होंने बताया कि उनका किरदार विधि उनके दिल के बेहद करीब हो गया है। उन्होंने कहा, ''विधि की कहानी, उसका प्यार, उसकी उलझन और हिम्मत ने मुझे अंदर से बदल दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक भी इस किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे। मेरे लिए यह किरदार भावुक और गहरा अनुभव रहा।''
तृप्ति ने उम्मीद जताई कि फिल्म दर्शकों के दिल और दिमाग पर अलग छाप छोड़कर जाएगी। उन्होंने सभी से सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने की अपील की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब आईएएनएस ने उनसे पूछा कि उन्हें इस फिल्म में क्या खास बात लगी, तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा कहानी का भावुक पहलू और अपने किरदार की जटिलता ने आकर्षित किया।
तृप्ति ने कहा, "जब मैंने पहली बार शाजिया से कहानी सुनी थी, तो मेरे मन में कई सवाल उठे, सिर्फ फिल्म के बारे में ही नहीं, बल्कि किरदारों के बारे में भी। मुझे कहानी से गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। घर पर भी मैं बार-बार उस कहानी, उस दुनिया और खासकर विधि के किरदार के बारे में सोचती रही, मैं यही किरदार निभा रही हूं। ये सब सवाल मेरे मन में चल रहे थे। मुझे एहसास हुआ कि यह एक अहम किरदार है, इसे करना सही फैसला होगा, इसकी कहानी को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।''
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क 2' 2018 की हिट फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। पहली फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थे।
'धड़क 2' एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम