कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहते हैं रणदीप हुड्डा, बोले- हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार निभाना चाहता हूं

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता और फिल्म निर्माता रणदीप हुड्डा अपने निभाए गए गंभीर किरदारों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने बताया कि वह अब हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार निभाना चाहते हैं।

रणदीप हुड्डा ने अपनी करियर पसंद के बारे में बताया कि लोग उन्हें गंभीर और डार्क रोल में देखना पसंद करते हैं, लेकिन उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा हल्का और सहज भी है, जिसे वह अब स्क्रीन पर लाना चाहते हैं। वह हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार को पर्दे पर पेश करना चाहते हैं।

रणदीप ने बताया कि वह कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सही मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, "मैंने कॉमेडी में थोड़ा-बहुत काम किया, लेकिन स्टोरी या टाइमिंग शायद उतनी प्रभावी नहीं थी। मैं उससे कनेक्ट नहीं हो पाया। यह निश्चित रूप से एक ऐसी विधा है जिसे मैं और गहराई से जानना और तलाशना चाहता हूं।"

रणदीप हाल ही में गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म 'जाट' में सनी देओल के साथ नजर आए थे, जिसमें वह खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में थे। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी हैं।

अब रणदीप की अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन खुकरी' है, जो एक वॉर-ड्रामा है। उनकी यह नई फिल्म भारतीय सेना के साहसिक मिशन को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी। इस फिल्म के लिए रणदीप ने मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की किताब 'ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड' के आधिकारिक फिल्म अधिकार हासिल किए हैं।

यह फिल्म साल 2000 में सिएरा लियोन, पश्चिम अफ्रीका में हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जब 233 भारतीय सैनिकों को बंधक बना लिया गया था। इस फिल्म में अभिनेता मेजर जनरल राजपाल पुनिया (तत्कालीन कंपनी कमांडर) की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में इस जोखिम भरे बचाव अभियान को अंजाम दिया था।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...