Kajol Sindoor Khela : मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म

काजोल-नीसा ने दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर खेला की परंपरा निभाई
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म

मुंबई: उत्तरी मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल में पारंपरिक विरासत की एक झलक देखने को मिली, जब अभिनेत्री काजोल और उनकी बेटी नीसा देवगन को "सिंदूर खेला" की रस्मों को निभाते लोगों ने देखा।

नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर खेला की रस्म निभाते समय मां-बेटी की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान दोनों ने मीडिया के लिए फोटो भी खिंचवाए। काजोल ने बेटी नीसा के माथे को चूमते हुए फोटो खिंचवाई।

इस दौरान दोनों मां-बेटी पारंपरिक लुक में काफी सुंदर दिख रही थीं। काजोल ने लाल और सफेद रंग की चेक वाली साड़ी पहनी थी और नीसा ने केसरिया रंग का सूट। काजोल अपनी बेटी नीसा को और उनकी सहेलियों को मां दुर्गा की मूर्ति पर सिंदूर लगाने का तरीका बताती दिखाई दीं।

बता दें कि सिंदूर खेला दशमी के दिन खेला जाता है। यह एक ऐसी रस्म है जिसमें महिलाएं और युवतियां एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं, जो समृद्धि और नारी शक्ति का प्रतीक है।

बुधवार को अभिनेत्री काजोल यहां पर अपने बेटे युग के साथ पहुंची थीं। पंडाल में युग अपनी मां काजोल के पास गए, उन्हें गले लगाया और उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद अभिनेत्री ने प्यार से अपना हाथ उनके सिर पर फेरते हुए उनकी बातें सुनीं।

यहां काजोल और जया बच्चन को बातचीत करते हुए भी देखा गया। दोनों ने फोटो के लिए पोज भी दिए। इसके बाद वह अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी भी क्लिक करती दिखाई दीं। इस पूरे समारोह के दौरान काजोल अन्य कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत करती नजर आईं।

हर साल सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन मुखर्जी परिवार ही करता है। लगभग सात दशक पहले काजोल की दादी ने ही इस दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी, और यह परिवार आज भी इस विरासत को गर्व के साथ संभाले हुए है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...