मुबंई: बालीवुड की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हो गई है। काजोल अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। काजोल के पति एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि वह काजोल ही जो उनकी लाइफ को शानदार बनाती हैं। बता दें कि अजय ने पोस्ट में काजोल की एक फोटो शेयर की जिसपर लिखा है काजोल के लिए जिसने मेरी जिंदगी बड़ी बनाई है।’ आगे उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा आप फिल्म में सबसे शानदार हैं। सलाम वेंकी ने मुझे भावनात्मक रूप से चार्ज किया है। यह बेहद खास है। पूरी टीम कास्ट और क्रू को बधाई खासकर रेवती आशा केलुन्नी और विशाल एन जेठवा को मेरी शुभकामनाएं।”सलाम वेंकी आज 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म की बात करें तो इसमें काजोल और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। रेवती ने इसे डायरेक्ट किया है। यह एक मोटिवेशनल फिल्म है। खास बात ये है कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है। बता दें कि ‘सलाम वेंकी’ के बाद काजोल ‘द गुड वाइफ’ के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत भी करेंगी जो अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा का हिंदी वर्जन।