किंग खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, बेस्ट फ्रेंड जूही ने कहा - आप इसके हकदार

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस पर सभी स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनकी बेस्ट फ्रेंड जूही चावला कैसे पीछे रह सकती हैं। उन्होंने रविवार को अपनी और शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि ये करीब दो दशक बाद के लंबे अरसे बाद आया है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "शाहरुख खान आपको बहुत-बहुत बधाई नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। आप इसके हकदार थे। आप अपनी हर फिल्म को अपना शत-प्रतिशत देते हैं। आगे बढ़ते रहिए। आपको और आपकी टीम को ढेर सारा प्यार और फिर से बधाई।"

शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया, जिन्हें '12वीं फेल' के लिए भी यही पुरस्कार दिया गया है।

33 साल के करियर में शाहरुख का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है।

अवॉर्ड जीतने के बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर कर सबका आभार जताया था।

वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं।

उन्होंने कहा था कि 'जवान' फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया। यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है। एक्टिंग सिर्फ काम नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी है, स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। सबके प्यार के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया।

जूही चावला और शाहरुख की जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक मानी जाती है। दोनों ने 'डर', 'डुप्लीकेट', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों में काम किया था। इनमें दोनों को काफी पसंद किया गया था।

--आईएएनएस

जेपी/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...