![]()
मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी की दुनिया में कलाकारों की मेहनत और उनके पीछे की कहानियां अक्सर फैंस के लिए दिलचस्पी भरी होती हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री दीपिका सिंह ने 'मंगल लक्ष्मी' के सेट से एक मजेदार पल का वीडियो साझा किया।
दरअसल, हाल ही में शो की टीम स्पेशल एपिसोड को शूट करने जॉर्जिया गई। वहां दीपिका ने अपने को-स्टार्स के साथ जमकर मस्ती की।
उन्होंने बताया कि जॉर्जिया की ठंड उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी। ऐसे मौसम में गर्म और स्वादिष्ट खाना बड़ी राहत बना।
दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और उनके को-स्टार्स नमन शॉ और उर्वशी उपाध्याय पराठे खाते नजर आए। वीडियो में टीम स्वादिष्ट खाने का आनंद लेती हुई दिखाई दी। इस दौरान नमन शॉ मजाकिया अंदाज में कहते दिखते हैं कि ठंड से बचने के लिए मसालेदार अचार खाने चाहिए।
दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ''जॉर्जिया में बीटीएस पल।'' इसके साथ हार्ट और नमस्ते वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
हाल ही में दीपिका ने एक किस्सा साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर कुछ डांस स्टेप्स देखे थे, जो शूट के दौरान अचानक काम आ गए। सेट पर उन्हें अचानक बताया गया कि उन्हें डांस करना होगा और वे स्टेप्स इस तरह काम आए।
दीपिका ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म 'ताल' के गाने पर डांस करती दिख रही है। उन्होंने लिखा, ''इस दुनिया में जो भी हम सीखते हैं, वह कभी बेकार नहीं जाता। अच्छा काम हमेशा किसी न किसी समय काम आता है।''
दीपिका सिंह टीवी धारावाहिक 'दीया और बाती हम' में संध्या राठी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थीं। इस शो के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स जीते, जिनमें स्टार परिवार अवॉर्ड, इंडियन टेली अवॉर्ड और ज़ी गोल्ड अवॉर्ड शामिल हैं। उनकी एक्टिंग और सादगी ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता। वर्तमान में वह 'मंगल लक्ष्मी' शो में मंगल श्रीवास्तव सक्सेना की भूमिका निभा रही हैं। यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम