'जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल' अब ओटीटी पर, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन और सुरेश गोपी की अभिनीत फिल्म 'जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल' का डिजिटल प्रीमियर की डेट तय हो गई है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म अब 15 अगस्त को जी-5 पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत कई भाषाओं में प्रसारित होगा।

प्रवीण नारायणन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक युवती की संघर्षपूर्ण यात्रा को दर्शाती है, जो यौन उत्पीड़न से उबरने के बाद अपनी स्वतंत्रता और सम्मान के लिए लड़ती है।

सुरेश गोपी ने फिल्म के बारे में बताया, "थिएटर्स में 'जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल' को मिली भावनात्मक प्रतिक्रिया ने हमें अभिभूत कर दिया। दर्शकों ने इस कहानी को इतना प्यार दिया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। जी-5 पर इसका डिजिटल प्रीमियर होने से जानकी की आवाज, उसकी लड़ाई, उसका दर्द और साहस देशभर के घरों तक पहुंचेगा।"

उन्होंने अपने किरदार डेविड एबेल डोनोवन के बारे में बताया, "यह किरदार नैतिकता और जटिलता को दर्शाता है। एक पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म से जुड़ेंगे।"

वहीं, अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन ने भी अपने किरदार जानकी के बारे में बात करते हुए कहा, "जानकी का किरदार निभाना मेरे करियर का सबसे भावनात्मक और संतुष्टिदायक अनुभव रहा। वह अनसुनी आवाजों का प्रतीक है। मैंने इस किरदार को ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ जीने की कोशिश की। थिएटर्स में दर्शकों के मिले प्यार ने मुझे अभिभूत कर दिया, और अब यह कहानी जी5 के जरिए देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगी।

बता दें, फिल्म 'जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल' 17 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक अपराध और कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे प्रवीण नारायण ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसका प्रोडक्शन फणिंद्र कुमार ने किया है और सेथुरामन नायर कंकॉल को-प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रेनादिव ने की है और एडिटिंग समजित मोहम्मद ने। अनुपमा परमेश्वरन के अलावा इस फिल्म में सुरेश गोपी, दिव्या पिल्लई, श्रुती रामचंद्रन, अस्कार अली, माधव सुरेश गोपी और बैजू सन्दोष जैसे स्टार्स अहम भूमिका में हैं।

--आईएएनएस

एनएस/डीएससी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...