जैकलीन के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर सुनवाई पूरी अगली सुनवाई 20 को

jacqueline fernandez

मुंबई: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सह आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट 12 दिसंबर को सुनवाई हुई। जैकलीन अपने वकीलों प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे के साथ सुबह करीब 10 बजे अदालत पहुंची। ईडी के जांच अधिकारी के नहीं आने की वजह से 11 बजे से सुनवाई हुई। जैकलीन के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं। 

पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। ईडी के वकील ने कोर्ट में दलील रखी कि आरोपियों का ठगी का तरीका और इनका काम करने का ढंग देखना चाहिए। यह देश के सर्वोच्च अधिकारियों के कार्यालयों के नाम पर संपर्क करते थे। जबकि ईडी ने कहा कि हम अभी यह नहीं कह सकते है मामले में जांच पूरी हो चुकी है मामले में अतिरिक्त चार्जशीट भी दाखिल हो सकती है। 

इस मामले की पिछली सुनवाई 24 नवंबर को हुई थी। जिसमें कहा गया था कि जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने आरोप बिंदु पर अपना पक्ष और बहस तैयार करने के लिए समय मांगा था। अभियोजन पक्ष की अपील को स्वीकारते हुए कोर्ट ने 12 दिसंबर की अगली डेट दी थी। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...