‘इत्ती सी खुशी’ में वरुण बडोला निभाएंगे पिता की भूमिका, बोले- 'चुनौतियों से भरा है मेरा किरदार'

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। सोनी सब चैनल के नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ में एक्टर वरुण बडोला अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में वह एक ऐसे पिता की भूमिका में दिखेंगे, जो अपनी जिम्मेदारियों से भागता है। एक्टर ने बताया कि उनका किरदार कई मायनों में खास है।

अपकमिंग शो में एक्टर वरुण के किरदार का नाम 'सुहास दिवेकर' है। सुहास एक ऐसा पिता है जिसका व्यक्तित्व आकर्षक है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागता है। इसका उसकी बेटी अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की जिंदगी पर गहरा असर पड़ता है। यह शो मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक परिवार की भावनात्मक कहानी को दिखाता है।

‘इत्ती सी खुशी’ 21 साल की अन्विता दिवेकर की कहानी है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। अपने शराबी पिता सुहास और परिवार छोड़ चुकी मां के बीच अन्विता अपने सपनों को दांव पर लगाकर परिवार को जोड़े रखने की जिम्मेदारी उठाती है। वह अपने भाई-बहनों के लिए मां और बड़ी बहन की भूमिका निभाती है, ताकि उनका परिवार टूटने से बच सके।

वरुण बडोला ने अपने किरदार के बारे में बताया, “सुहास ऐसा इंसान है जो जिम्मेदारियों से बचता है, लेकिन वह पूरी तरह से बुरा नहीं है। यह किरदार मुश्किल भरा है, जिसे निभाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। खास बात है कि शो में मेरा किरदार न तो पूरी तरह खलनायक है, न ही पूरी तरह अच्छा। एक पल वह आपको निराश करता है, तो अगले पल आपका दिल छू लेता है।”

उन्होंने बताया कि शो में मेरा किरदार कई भावनाओं को एक साथ दिखाता है और दर्शकों को सुहास की कमियों और मानवीय पक्ष से जोड़ेगा।

‘इत्ती सी खुशी’ एक ऐसी कहानी है जो परिवार, बलिदान और रिश्तों की गहराई को उजागर करती है। यह शो दर्शकों को अन्विता और सुहास के रिश्ते की कड़वी-मीठी यात्रा से भी रूबरू कराएगा। सोनी सब का यह नया शो जल्द ही प्रीमियर होगा।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...