Hina Khan Seeta Charitam: सीता चरितम' ने छुआ हिना खान का दिल, माता जानकी की भूमिका को बताया प्रेरणादायक

हिना खान बोलीं- सीता चरितम से जुड़ना गर्व की बात, बच्चों की शिक्षा के लिए उठाया कदम
'सीता चरितम' ने छुआ हिना खान का दिल, माता जानकी की भूमिका को बताया प्रेरणादायक

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान ने नाट्य शो 'सीता चरितम' की तारीफ करते हुए बताया कि इसमें माता सीता की गरिमा और बलिदान को बेहद सुंदर और प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है।

एक्ट्रेस हिना खान ने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हुए फंडरेजर का समर्थन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शो की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इन तस्वीरों में हिना के साथ उनके पति रॉकी जायसवाल और एक्टर विक्रांत मैसी भी नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "सैकड़ों कलाकार, 30 से ज्यादा कला रूप, दिल को छू लेने वाले परफॉर्मेंस और एक बेहतरीन शो 'सीता चरितम'... हमें एक बार फिर रामायण की महान गाथा के करीब लाता है। सीता माता की गरिमा और बलिदान, उनके साहस और संकल्प, और भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति आज भी हर भारतीय के दिल में बसती है।"

हिना ने आगे लिखा, "यह शानदार नाटक तैयार किया गया है। यह शो जरूर देखें और बच्चों की मुफ्त स्कूल शिक्षा के लिए चल रहे फंडरेजर में अपना योगदान दें। 'आर्ट ऑफ लिविंग' संस्था ने अपने 'केयर फॉर चिल्ड्रेन' प्रोजेक्ट के जरिए अब तक हजारों जरूरतमंद बच्चों, खासकर लड़कियों की मदद की है। उनकी जिंदगियों को बदला है।"

उन्होंने कहा, "हमें भी अपना छोटा-सा योगदान देना चाहिए ताकि ऐसी संस्थाएं वो काम कर सकें जो हम सीधे तौर पर नहीं कर पाते। ऐसे कामों को देख दिल खुश हो जाता है। इस नेक काम का छोटा-सा हिस्सा बनकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है।"

'सीता चरितम' में 513 कलाकार हैं, जो 30 अलग-अलग तरह के नृत्य, संगीत और कला रूप पेश करते हैं। इसमें दर्शकों के लिए 4डी अनुभव भी है, जिससे शो और ज्यादा रोचक बन जाता है। यह शो श्री श्री रवि शंकर की बुद्धिमत्ता से प्रेरित है और इसमें सीता माता की कहानी उनके नजरिए से बताई गई है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...