Harshvardhan Rane Sila Poster: 'सीला' का नया मोशन पोस्टर आउट, एक्शन में दिखे हर्षवर्धन राणे

हर्षवर्धन राणे फिल्म 'सिला' में दिखेंगे खतरनाक अंदाज में, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
'सीला' का नया मोशन पोस्टर आउट, एक्शन में दिखे हर्षवर्धन राणे

मुंबई:  अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ का नया मोशन पोस्टर गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी किया। पोस्टर में अभिनेता खून से लथपथ हाथ में हथियार लिए दिखे।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सिला' का नया मोशन पोस्टर शेयर किया, इस पोस्टर में अभिनेता बेहद गंभीर और खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उन्हें खून से लथपथ हालत में एक हथियार पकड़े हुए देखा जा रहा है, उनके ठीक पीछे आग का एक बड़ा गोला दिखाई दे रहा है, जो फिल्म में होने वाले धमाकेदार एक्शन की ओर इशारा करता है।

उन्होंने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "इश्क में सुकून, जंग में जुनून, खुद में तूफान, विराट उसका नाम।" सिला

फैंस को ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है, यूजर्स उन्हें कमेंट करके 'हार्ट', 'फायर' जैसे इमोजी भेज रहे हैं।

हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म ‘सिला’ का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता के साथ मुख्य भूमिका में सादिया खातीब है। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा भी नजर आएंगे। वह फिल्म में खलनायक के किरदार में दिखेंगे। हर्षवर्धन राणे और करण वीर मेहरा स्क्रीन पर कट्टर दुश्मन के रूप में दिखेंगे।

जी स्टूडियोज की एक्शन से भरपूर फिल्म में सारेगामा ने म्यूजिक लेबल दिया है। इस फिल्म को ओमंग कुमार के साथ उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर और कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, राहत शाह काजमी इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने बताया कि पहले फिल्म का टाइटल सिर्फ 'दीवानियत' था, लेकिन फिल्म की कहानी और उसका नया अंदाज टाइटल से मेल नहीं खा रहा था। जिसके बाद उसका नाम बदलकर 'एक दीवाने की दीवानियत' रख दिया गया।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...