गौतम रोडे ने मनाया अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन, बोले- ये दोनों मेरी जान

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। छोटे पर्दे के जानेमाने स्टार 'गौतम रोडे' के जुड़वा बच्चे, राध्या और रदित्या दो साल के हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और नन्हे मुन्नों को अपनी जान बताया।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं। वीडियो में अभिनेता जमीन पर बैठे हुए हैं, वहीं बच्चे उनके चारों ओर डांस करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मेरी दोनों जान अब 2 साल के हो गए हैं, मम्मा और डैडू आपसे बहुत प्यार करते हैं।"

इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के कंधे पर बैठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, मेरी प्यारी जान।

गौतम ने साल 2018 में अलवर में अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी से शादी की थी। जुलाई 2023 में पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बेटी का नाम राध्या और बेटे का नाम रदित्या रखा गया।

गौतम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें 'बा बहू 'और 'बेबी', 'लकी', 'सरस्वतीचंद्र', 'सूर्यपुत्र कर्ण', और 'काल भैरव रहस्य 2' में शानदार भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता ने भारतीय टेलीविजन पर 'जहां प्यार मिले' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'रिश्ते', 'अपना-अपना स्टाइल', और 'थ्रिलर एट 10' जैसे टीवी शो में एपिसोडिक भूमिकाएं भी निभाई हैं। अभिनेता ने संजय दत्त, सुनील शेट्टी, और प्रीति झंगियानी के साथ फिल्म 'अनर्थ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह साल 2005 में फिल्म 'यू बॉम्सी एंड मी' में सोनल सहगल और विवेक मदान के साथ दिखाई दिए।

अभिनेता संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित शो 'सरस्वतीचंद्र' में जेनिफर विंगेट के साथ मुख्य भूमिका में थे। इस शो ने उनकी घर-घर में पहचान बनाई। उन्होंने ईशा गुप्ता और मल्लिका शेरावत के साथ एमएक्स प्लेयर की मूल श्रृंखला नकाब में भी काम किया था।

--आईएएनएस

एनएस/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...