मुंबई: अभिनेत्री शहनाज गिल बहुत ही डा टू अर्थ हैं तथा वह बहुत ही खुले दिल की हैं। उनके फैंस को उनका भोलापन अच्छा लगता है, वह जैसी रील लाइफ में दिखती हैं, उसी ही वह रियल लाइफ में भी हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनके फैंस तथा यूजर्स वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हैं। इस समय शहनाज गिल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह अपने फैंस के लिए अपने ही बॉडीगार्ड पर भड़कती दिख रही हैं।
इस वीडियो में शहनाज गिल किसी इवेंट में शामिल होती नजर आईं और वहां पर उनके फैंस उन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाए और सोलो सेल्फी लेने लेंगे। फैंस की भीड़ को बढ़ता देख, शहनाज के बॉडीगार्ड फैंस को धक्का देने लगे, यह देखकर शहनाज गुस्से से लाल हो गईं और अपने ही बॉडीगार्ड पर भड़क उठीं।
वीडियो में देख सकते हैं, जब शहनाज की एक फैन ने उनके बॉडीगार्ड से कहा धक्का मत दीजिए.. यह सुनते ही शहनाज गिल गुस्से से लाल हो गईं और कहने लगीं, क्या हुआ, क्यों ऐसा कर रहे हो.. मैं चाहती हूं इनके साथ पिक्चर लेना, थैंक यू। इसके बाद फिर भीड़ बढ़ती देख बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का दिया और इस बार तो शहनाज भड़क उठीं और बॉडीगार्ड से कहा, ओए..ओए.. एक मिनट, क्या समस्या क्या है?