Salaakar Web Series Release: 'एक्शन को लेकर मेरा कोई तय फॉर्मूला नहीं'- फारुक कबीर

फारुक कबीर बोले– ‘सलाकार’ का हीरो पैदा नहीं हुआ, हालात से बना है।
'एक्शन को लेकर मेरा कोई तय फॉर्मूला नहीं'- फारुक कबीर

मुंबई:  फिल्ममेकर फारुक कबीर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सलाकार' की रिलीज को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि वह एक्शन को किसी फॉर्मूले की तरह नहीं देखते हैं और जरूरत पड़ने पर खुद सीन शूट करते हैं।

कबीर ने कहा, "मेरे लिए, एक्शन के लिए कोई फॉर्मूला नहीं है, न ही कोई कोरियोग्राफी, बल्कि यह मेरे लिए एक जज्बात की तरह है।"

फिल्ममेकर फारुक कबीर ने बताया कि जब वह एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ खुदा हाफिज फिल्म में काम कर रहे थे, तो उन्होंने उनसे कहा था, "ऐसे लड़ो जैसे कोई टूटा और हारा हुआ इंसान लड़ता है।"

फारुक ने कहा, "मैं एक्शन को किसी फिक्स्ड फॉर्मूले की तरह नहीं देखता। जब जरूरी होता है, तो मैं खुद ही एक्शन सीन शूट करता हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह सीन रियल लगे, जैसे वह इंसान खुद अपने लिए लड़ रहा है, न कि सिर्फ एक्टिंग कर रहा हो। यही सच्चाई मैं अपने काम में भी दिखाना चाहता हूं। मुझे याद है मैंने अपनी एक पुरानी फिल्म में विद्युत जामवाल से कहा था, "जो कुछ तुमने सीखा है, उसे भूल जाओ। अब ऐसे लड़ो जैसे लखनऊ का एक टूटा-हारा आदमी लड़ता है। मैं अपने सीन में वही सच्चाई दिखाना चाहता हूं।"

फारुक कबीर ने बताया कि उनकी सीरीज 'सलाकार' एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो हीरो बनकर पैदा नहीं हुआ है, बल्कि धीरे-धीरे हीरो बनता है।

उन्होंने कहा, "वो इंसान गलतियां करता है, लेकिन उसकी हार में भी एक तरह की बहादुरी होती है, एक दीवानगी होती है। यही इस शो की खास बात है।"

'सलाकार' कहानी असली जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। यह आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां वफादारी बहुत कीमती होती है, चुप रहना जिंदगी बचाने जैसा होता है, और एक व्यक्ति का पुराना मिशन देश का भविष्य तय कर सकता है।

सीरीज का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। इसमें नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि, पूरनेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। कहानी दो समय-सीमाओं 1978 और 2025 में बुनी गई है, जो दर्शकों को एक गहरी और जटिल कहानी से रू-ब-रू कराती है।

'सलाकार' सीरीज का 8 अगस्त को जियो हॉस्टार पर प्रीमियर होगा।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...