Indian Celebrity Travel Show: फराह खान का नया सफर, अब कुकिंग के बाद दिखेगा ट्रैवल का तड़का

फराह खान और कुक दिलीप लेकर आए ट्रैवल शो, खाने-पीने और संस्कृति का मजेदार तड़का।
फराह खान का नया सफर, अब कुकिंग के बाद दिखेगा ट्रैवल का तड़का

मुंबई:  बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और शानदार कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार वजह है उनका नया ट्रैवल शो। फराह ने यूट्यूब पर एक नया शो शुरू किया है, जिसमें उनके कुक दिलीप भी हैं। इस शो में फराह और दिलीप दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करते हुए वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे।

बता दें कि फराह के एक कुकिंग शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं, वहां उनके कुक दिलीप खाना पकाते हैं। इसके बाद सेलेब और फराह उसी खाने का स्वाद चखते हैं। इस अनोखे फॉर्मेट ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस शो की सफलता के बाद अब फराह एक ट्रैवल शो की शुरुआत कर रही है, जिसमें एंटरटेनमेंट, मस्ती और दिलचस्प जानकारियों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इसकी जानकारी फराह ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट के जरिए दी।

उन्होंने लिखा, "आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं। यह ट्रैवल शो है, लेकिन मेरे कुकिंग शो की तरह इसमें बाकी सभी मसाले भी होंगे। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।"

इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने जमकर कमेंट्स किए, एक तरफ जहां भूमि पेडनेकर ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकती", तो वहीं डेलनाज ईरानी ने लिखा, ''मैं शो को लेकर एक्साइटेड हूं''

वहीं फैंस ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने लिखा, "फराह मैम, आप हमेशा कुछ हटकर लाती हैं, ये शो तो सुपरहिट है!"

वहीं एक और फैन ने दिलीप की तारीफ करते हुए लिखा, "दिलीप का अंदाज बहुत प्यारा है, वे कैमरे के सामने काफी नेचुरल लगते हैं।"

एक फैन ने फराह और दिलीप की केमिस्ट्री की सराहना करते हुए लिखा, "आप दोनों की जोड़ी कमाल की है, हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है।"

कुछ लोगों ने कमेंट्स में फराह से अपील की है कि वह भारत के छोटे शहरों को भी अपने शो में शामिल करें।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...