फहाद फाजिल और वाडिवेलु की फिल्म 'मारीसन' का दूसरा गाना 'मारेसा' रिलीज

चेन्नई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मोस्ट अवेटेड ट्रैवल थ्रिलर फिल्म 'मारीसन' के निर्माता ने इसका दूसरा गाना 'मारेसा' रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीश शंकर ने किया है। वहीं फिल्म में फहाद फाजिल और वाडिवेलु मुख्य भूमिका में हैं।

'मारीसा' गाने को युवान शंकर राजा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। खास बात यह है कि गाने में संगीत देने का काम भी युवान ने किया है। वहीं इसके लिरिक्स सबरीवासन शनमुगम ने लिखे हैं।

'जिंदगी को किस तरह खुशी से जीना चाहिए,' गाना इस बात को मस्ती भरे अंदाज में समझाता है। गाने के वीडियो में फिल्म के मुख्य किरदारों को ऐनिमेशन के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म 'मारीसन' से काफी लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इसमें फहाद फाजिल और वाडिवेलु दोबारा साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों कलाकार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। इससे पहले इन दोनों को सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'मामनन' में देखा गया था, जिसका निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया था। यह फिल्म हिट भी हुई और दर्शकों ने उनके काम की जमकर तारीफ भी की थी।

'मारीसन' प्रोडक्शन कंपनी सुपर गुड फिल्म्स की 98वीं फिल्म है।

बता दें कि सुपर गुड फिल्म्स ने तमिल सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं और कई मशहूर निर्देशकों को पहला मौका भी दिया है।

इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

ट्रेलर के मुताबिक, फहाद फाजिल इस फिल्म में एक चोर का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने अगले शिकार की तलाश में है। तभी उसकी नजर वाडिवेलु पर पड़ती है, जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं और बैंक से काफी पैसा निकालते हैं।

वाडिवेलु को पता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो रही है, इसलिए वो थिरुवन्नामलाई में अपने एक दोस्त के पास जाने का फैसला करते हैं। फहाद, जो उस पैसे को चुराने का मौका ढूंढ रहा होता है, उन्हें अपनी बाइक से वहां छोड़ने का ऑफर देता है। दोनों एक लंबी यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन इस सफर में चीजें वैसी नहीं रहतीं जैसी शुरू में थीं। इस सफर में आगे क्या होता है, यही इस फिल्म की असली कहानी है।

फहाद फाजिल और वाडिवेलु के अलावा फिल्म में विवेक प्रसन्ना, रेणुका और सीतारा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...