एक्शन-ड्रामा से भरपूर नई वेब सीरीज के लिए शिवांगी वर्मा उत्साहित, कहा- मेरा किरदार करेगा सरप्राइज

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। 'तेरा इश्क मेरा फितूर', 'छोटी सरदारनी' और 'बैडएस रविकुमार' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा जल्द ही नई वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसका हिस्सा बनकर वह बेहद उत्साहित हैं। यह सीरीज 'हंगामा' प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसमें एक्शन, ड्रामा, प्यार और कई ट्विस्ट्स हैं।

शिवांगी ने कहा, “मैं इस नई सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मेरा किरदार बहुत ही मजेदार, मुश्किल भरा और चुनौतीपूर्ण है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, वरना कहानी का राज खुल जाएगा। यह सीरीज एक्शन, ड्रामा, प्यार और सरप्राइज से भरपूर है। आप देखकर हैरान होंगे कि एक लड़की मुश्किल हालात में क्या-क्या कर सकती है।”

उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके लिए खास है। शिवांगी ने बताया, “मैं हमेशा से वेब सीरीज की फैन रही हूं। यह एक्टिंग का ऐसा माध्यम है, जो भावनाओं और किरदार के विकास को गहराई से दिखाने का मौका देता है। जब मुझे इस कहानी के बारे में बताया गया, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। यह किरदार वैसा ही है, जैसा मैं निभाना चाहती थी - मजेदार और सरप्राइज से भरा।”

शिवांगी ने को-एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि शानदार टीम के साथ काम करना इस प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाता है। उन्होंने बताया, “जब आपके साथ टैलेंटेड और अनुभवी कलाकार हों, तो स्क्रीन पर केमिस्ट्री साफ दिखती है। यह पूरी सीरीज को खास बना देता है।”

उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बताने से इनकार किया, हालांकि थोड़ा हिंट देते हुए कहा, “मेरा लुक ग्लैमरस और आकर्षक है। यह सीरीज एक मसाला जॉनर है, जिसमें हर तरह का मनोरंजन है।”

शिवांगी ने को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया, “शरद के साथ काम करना शानदार रहा। वह बहुत स्वाभाविक अभिनेता हैं और हर सीन में खास तरह की एनर्जी लाते हैं। हमने साथ में कई भावुक और गंभीर सीन किए और हमारा तालमेल बहुत अच्छा रहा। मैंने उनसे सेट पर बहुत कुछ सीखा। हमारी दोस्ती स्क्रीन पर भी दिखेगी।”

शिवांगी की यह सीरीज जल्द ही हंगामा पर रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...