Divya Khosla Mother Tribute: 'आपसे प्यार करती हूं और बहुत याद करती हूं', मां को याद कर भावुक हुईं दिव्या खोसला

मां की दूसरी पुण्यतिथि पर भावुक हुईं दिव्या खोसला, शेयर की इमोशनल पोस्ट।
'आपसे प्यार करती हूं और बहुत याद करती हूं', मां को याद कर भावुक हुईं दिव्या खोसला

मुंबई: अभिनेत्री दिव्या खोसला ने अपनी मां अनीता खोसला को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मां दुनिया की सबसे जरूरी व्यक्ति होती हैं, और हर लड़की की तरह मुझे भी अपनी जिंदगी की हर एक बात अपनी मां को बताने की आदत थी। वह मेरे बारे में सब कुछ जानती थीं। मां, मुझे आपको सब कुछ बताने का मन करता है, हालांकि मैं जानती हूं कि मैं आपको बता नहीं सकती। फिर भी आप जानती हैं, मैं आपसे प्यार करती हूं, मां और आपको बहुत याद करती हूं।"

दिव्या ने 6 जुलाई 2023 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी मां के निधन की जानकारी दी थी।

इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर दिव्या ने कैप्शन में लिखा था, "मां... कुछ समय पहले मेरी मां का निधन हो गया, जिसने मेरे दिल में हमेशा के लिए एक खालीपन छोड़ दिया...। आप से जन्म लेने पर बहुत गर्व है... मैं आपसे प्यार करती हूं मां... ओम शांति…… अनीता खोसला की बेटी।"

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, इससे पहले उन्होंने फिल्म 'सावी' के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर बताया था कि 'सावी' उनके दिल के बहुत करीब है और हमेशा उनके लिए खास रहेगी। ऐसा लग रहा है, जैसे कल ही हमने हर्षवर्धन राणे, अनिल कपूर और हमारे डायरेक्टर अभिनय देव के साथ इस फिल्म की शूटिंग की थी।

उन्होंने लिखा था, "सावी का किरदार निभाना मुश्किल था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे यह किरदार करना है। मैं एक ऐसी पत्नी का रोल निभाना चाहती थी, जो अपने पति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म के बारे में जानकारी अभी गोपनीय रखी गई है। इसके अलावा, ऐसा माना जा रहा है कि दिव्या आगामी डार्क कॉमेडी थ्रिलर "एक चतुर नार" में नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह फिल्म उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही है, जिन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड' में उनके काम के लिए जाना जाता है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...