चहल की पूर्व पत्नी धनश्री कर रही एक्टिंग की शुरुआत

धनश्री वर्मा ने तेलुगू फिल्म में एक्टिंग डेब्यू किया, स्क्रीन पर डांस स्किल्स दिखाईं
Dhanshree Verma acting

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी एवं डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अब फिल्मों में काम करने जा रही है। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धनश्री वर्मा  तेलुगू फिल्म अकासाम दाती वास्तावा से करने जा रही हैं।  यह एक डांस बेस्ड फिल्म होगी, जिसमें धनश्री अपनी डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन करेंगी। फिल्म का प्रोडक्शन दिल राजू द्वारा किया जा रहा है, जो पहले भी संक्रांथिकी वास्तुनम, वारिसू और एचआईटी: द फ्रस्ट केस जैसी चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। 

इस फिल्म का निर्देशन श्री सासी कुमार कर रहे हैं, और आने वाले हफ्तों में फिल्म की पूरी कास्ट की जानकारी सामने आने की उम्मीद है। हाल ही में, धनश्री ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, और यह खत्म हो गया मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म और यह आपके लिए है हैदराबाद। अपनी पहली फिल्म पूरी करने का एहसास अलग होता है। बहुत एक्साइटेड और नर्वस। अपनी सुपर टीम और दिल राजू प्रोडक्शंस के साथ बेहतरीन समय बिताया। थिएटर में मिलते हैं। भगवान की प्लानिंग। 

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पहली तेलुगू फिल्म के बारे में जानकारी दी। फिल्म में डांस कोरियोग्राफर यशवंतकुमार जीवकुंतला लीड किरदार निभा रहे हैं, जबकि मलयालम एक्ट्रेस कार्तिका मुरलीधरन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। धनश्री ने पहले ही अपनी शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में पूरी कर ली है। धनश्री वर्मा एक प्रसिद्ध डांस टीचर और सोशल मीडिया पर डांस वीडियो के लिए जानी जाती हैं। उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो में सेलेब्रिटीज को डांस करते हुए देखा गया है। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...